Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

कुलदीप यादव से दो कदम आगे निकला, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया

भारत की सीनियर टीम के साथ इन दिनों अंडर 19 क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है. वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में अंडर 19 टीम के साथ खेल रहे हैं. 30 जून को भारत की अंडर 19 टीम का मुकाबला इंग्लैंड की अंडर 19 टीम से हुआ. 5 वनडे की सीरीज के खेले इस दूसरे मैच में इंडिया अंडर 19 टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक विकेट से मिली इस हार में वैभव सूर्यवंशी का एक टीम मेट अनचाहा रिकॉर्ड बनाने में कुलदीप यादव से भी दो कदम आगे निकलता दिखा.

वैभव सूर्यवंशी के साथी ने तो सबको पीछे छोड़ दिया

दरअसल, कुलदीप यादव जब भारत के लिए अंडर 19 लेवल पर खेलते थे, तब उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसे बाद में दो खिलाड़ियों ने तोड़ा. और, अब वैभव सूर्यवंशी के टीममेट आर. अमबरीश तो उन सबको पीछे छोड़ते हुए अनचाहे रिकॉर्ड की इस लिस्ट में सबसे आगे निकल गए. अब आप सोच रहे होंगे कि वो अनचाहा रिकॉर्ड क्या था?

कुलदीप, सैफ, हंगरगेकर को पीछे छोड़ा

हम जिस अनचाहे रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो अंडर 19 लेवल पर एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज होने से जुड़ा है. कुलदीप यादव ने ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 72 रन देते हुए बनाया था. कुलदीप के इस रिकॉर्ड को मोहम्मद सैफ ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 10 ओवर में 73 रन खर्च करते हुए तोड़ा. सैफ का भी रिकॉर्ड नहीं बचा, जिसे आगे चलकर राज्यवर्धन सिंह हंगरगेकर ने 10 ओवर में 74 रन खर्च करते हुए अपने नाम किया. हंगरगेकर ने ये रन अफगानिस्तान के खिलाफ लुटाए थे.

इंग्लैंड में नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड

मगर अब वैभव सूर्यवंशी के टीम मेट आर. अमबरीश ने उन सबको काफी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले दूसरे वनडे मैच में 10 ओवर में 80 रन खर्च किए. 8 की इकॉनमी से लुटाए ये रन अंडर 19 लेवल पर किसी भी भारतीय गेंदबाज का सबसे खर्चीला रिकॉर्ड है. हालांकि, इतने रन खर्च कर अमबरीश को 4 विेकेट लेने में सफलता मिली मगर वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया है.