Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

ट्रक ड्राइवर बना मसीहा: ब्रेक फेल बस को टक्कर देकर रोका, 50 से अधिक कावड़ियों की बचाई जान

शहडोल।मध्य प्रदेश के शहडोल, पथखई घाट पर एक बड़े हादसे को टालते हुए एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने अद्भुत साहस और समझदारी का परिचय दिया। छत्तीसगढ़ के रायपुर से कावड़ियों को लेकर मैहर मंदिर दर्शन के लिए जा रही एक बस का ब्रेक अचानक पथखई घाट पर फेल हो गया। घाटी के तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर तेजी से खाई की ओर बढ़ने लगी। बस में करीब 50 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे, जो सभी शिवभक्ति के लिए कावड़ यात्रा पर निकले थे। ही बस के ब्रेक फेल हुए, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खतरनाक रफ्तार से ढलान की ओर बढ़ने लगा। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक सामने आया, जिसके चालक ने बिना समय गंवाए सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रक को बस के सामने खड़ा कर दिया।

बस ट्रक से टकराकर वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी मुन्ना लाला राहंगडाले मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित थाना परिसर लाया गया। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों के भोजन, पानी और विश्राम की समुचित व्यवस्था की। साथ ही क्षतिग्रस्त बस की मरम्मत कराकर कावड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इस साहसिक घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन ट्रक ड्राइवर की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। जिसने न केवल यात्रियों की जान बचाई, बल्कि अपने अद्भुत साहस से एक उदाहरण प्रस्तुत किया। ट्रक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी है ताकि उसे सम्मानित किया जा सके।

पथखई घाट जैसे खतरनाक इलाकों में यह घटना एक चेतावनी भी है कि ऐसे रास्तों पर ड्राइवरों को सतर्कता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रशासन द्वारा भी इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था और संकेतों को लेकर जल्द समीक्षा की संभावना जताई जा रही है।