Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

शहडोल में पेड़ से टकराई गाड़ी, तीन महिलाओं की मौत… अयोध्या से लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु

शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा में तेज रफ्तार तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें सवार तीन महिलाओं की घटना स्थल मौत हो गई। यह सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, और अयोध्या दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी वाहन रास्ते में दुर्घटना हो गई है।

जानकारी लगते ही ब्यौहारी पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चार की हालत गंभीर है,जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया है, जो उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास चार पहिया वाहन तूफ़ान क्रमांक सीजी 10 बीपी 8657 सड़क किनारे लगे लिप्टिस के पेड़ से टकरा गया।

वाहन में सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार वाहन में कुल 20 लोग सवार थे, ड्राइवर के अलावा सभी महिलाएं एवं बच्चे है।

सोमवार सुबह हुई दुर्घटना

घटना सोमवार की सुबह 4:40 बजे हुई है। घायलों ने पुलिस को बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और अयोध्या से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस एवम पुलिस वाहनों से ब्यौहारी अस्पताल भिजवाया है,चार की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।

वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे थे

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला गायत्री कवर 55 मालती पटेल 50 एवं इंदिरा बाई की मौके पर मौत हो गई है। चार की हालत गंभीर है, जिन्हें सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया है।

मृतक के परिवारों को फोन पर सूचना दी गई है,वह ब्यौहारी के लिए रवाना हुए हैं। तूफान वाहन लेकर सभी महिलाएं अयोध्या दर्शन करने गई थी और वापस छत्तीसगढ़ लौट रही थी तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।