Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

अनुपमा के इन चमकते सितारों ने छोड़ी दुनिया, अब कभी नहीं दिखेंगे पर्दे पर

टेलीविजन का मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले 5 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. रुपाली गांगुली स्टारर ये सीरियल सिर्फ अपनी कहानी और किरदारों के लिए ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े कलाकारों के लिए भी हमेशा चर्चा में रहता है. दुख की बात ये है कि इस शो के कुछ बेहद टैलेंटेड कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी अचानक हुई मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री और फैंस शोक में डूब गए थे. आइए जानते हैं ‘अनुपमा’ के उन कलाकारों के बारे में, जो अनुपमा का सफर अधूरा छोड़कर चले गए.

1. ऋतुराज सिंह (यशपाल)

फिल्म से लेकर टीवी तक अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले ऋतुराज सिंह ने सीरियल ‘अनुपमा’ में यशपाल का किरदार निभाया था. यशपाल एक कैफे के मालिक थे और अनुपमा के बॉस बने थे. अपनी सहज एक्टिंग से ऋतुराज ने इस किरदार में जान डाल दी थी. फरवरी 2024 में 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वो लंबे समय से पैंक्रियास से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

2. नितेश पांडे (धीरज कपूर)

‘अनुपमा’ के फैंस को तब भी बड़ा झटका लगा था जब एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया था. नितेश ने शो में धीरज कपूर का किरदार निभाया था, जो अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के दोस्त थे. रुपाली गांगुली के इस शो में उनका किरदार बेहद पॉजिटिव था. मई 2023 में 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से नितेश पांडे का निधन हो गया. वो रुपाली के बहुत अच्छे दोस्त भी थे.

3. माधवी गोगटे (अनुपमा की मां)

सीरियल की शुरुआत में अनुपमा की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस माधवी गोगटे भी अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार को बखूबी निभाया था. नवंबर 2021 में 58 साल की उम्र में कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया था. उनके निधन पर शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली समेत कई कलाकारों ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.