Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

आमिर खान को ऑफर हुई ये 8 फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर देंगी! साथ आ रहे Ranbir Kapoor!

आमिर खान बॉक्स ऑफिस हिलाने की जाबड़ तैयारी कर चुके हैं. अभी तो उनकी बस वापसी हो रही है. पर आगे आगे बहुत कुछ बड़ा करने की प्लानिंग है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद से ही वो ब्रेक पर थे. पर अब वापसी कर रहे हैं. उनकी ‘सितारे जमीन पर’ जल्द रिलीज होने वाली है. जिसके लिए तेजी से प्रमोशंस चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अगली फिल्म के लिए डील डन कर ली. लेकिन उससे पहले उन्हें ये 8 फिल्में ऑफर हुईं थी.

कुछ वक्त पहले पता लगा था कि आमिर खान जल्द ही दादा साहब फाल्के बायोपिक की तैयारी शुरू कर देंगे. जिसे राजकुमार हिरानी बना रहे हैं. इसके अलावा उन्हें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर भी काम शुरू करना है. जिसकी जानकारी सुपरस्टार ने खुद एक इंटरव्यू में दी थी. हालांकि, अगली फिल्म शुरू करने से पहले जो 8 फिल्में उन्हें ऑफर हुई, वो कौन सी थीं, जानिए.

आमिर खान को ऑफर हुई ये 10 फिल्में

हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के पर फिल्म बनाने का आमिर खान का सपना था. जो राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर देखा गया था. जिस वक्त हिरानी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. उस वक्त आमिर क्रिएटिव तौर पर कई फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे.

1. चार दिन की जिंदगी: यह राजकुमार संतोषी की फिल्म है, जिसमें उनके साथ आमिर खान दिखाई दे सकते हैं.

2. अंदाज अपना अपना 2: हाल ही में फिल्म को री-रिलीज किया गया था. लेकिन एक्टर इस फिल्म के सीक्वल को कंफर्म कर चुके हैं. जल्द राजकुमार संतोषी के साथ इस पर काम करेंगे.

3. उज्ज्वल निकम की बायोपिक: जिसमें दिनेश विजन के साथ मिलकर काम करना था.

4. किशोर कुमार: यह फिल्म, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले थे. कुछ वक्त पहले एक्टर को एयरपोर्ट पर देखा गया था, जहां उनके हाथ में किशोर कुमार की बायोग्राफी थी.

5. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ भी एक फिल्म शामिल है. दरअसल दोनों ‘रंग दे बसंती’ में साथ काम कर चुके हैं.

6. गुलशन कुमार की बायोपिक: रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी और भूषण कुमार के साथ भी इस बायोपिक पर चर्चा की है. हालांकि, वो इस फिल्म को करना चाहते हैं, जिसमें संभावनाएं हों. इसके लिए कई मीटिंग्स भी हुई हैं.

7. दादा साहब फाल्के: दरअसल राजकुमार हिरानी के साथ तो दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर डील पक्की कर ली गई है. हालांकि, इस फिल्म के अलावा भविष्य में वो बाकी फिल्मों पर भी काम करेंगे.

8. पीके 2: इसके अलावा आमिर खान की पीके 2 पर भी बातचीत चल रही है. राजकुमार हिरानी और अभिजीत जोशी ने पीके 2 के लिए एक्साइटिंग प्लॉट बताया है. जिससे फिल्म में रणबीर कपूर की एंट्री भी हो सकती है. हालांकि, दादा साहब फाल्के के बाद इस पर फिर से विचार किया जाएगा.

9. सुपरहीरो फिल्म: दरअसल आमिर खान की इस वक्त Lokesh Kanagaraj के साथ एक सुपरहीरो फिल्म पर बात चल रही है. कहा जा रहा है कि यह पिक्चर 2027 तक फ्लोर पर आएगी. हालांकि, इन सभी फिल्मों के बाद उनकी राजकुमार हिरानी की दादा साहेब फाल्के पर बात फाइनल हुई है.