Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

आरोपी के साथ पीड़िता ने ली थी सेल्फी, बेहोशी के लिए नहीं इस्तेमाल हुआ केमिकल स्प्रे; पुणे रेप केस में पलट गई कहानी

महाराष्ट्र के पुणे में एक आईटी पेशेवर के साथ उसके घर में कथित बलात्कार के सिलसिले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध युवती का दोस्त है, न कि कोई अजनबी, जो कूरियर डिलीवरी एजेंट (सामान पहुंचाने वाला) बनकर घर में घुसा था. पुलिस ने युवती के बयानों पर संदेह जताते हुए शुक्रवार को यह बात कही. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने खुद ही उसके साथ सेल्फी ली और अपने फोन में धमकी भरा संदेश लिखा.

उन्होंने कहा, वे एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और एक ही समुदाय से हैं. युवती ने दावा किया था कि बुधवार शाम को कोंढवा इलाके में स्थित उसके फ्लैट में एक व्यक्ति कूरियर डिलीवरी एजेंट बनकर घुस आया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त वह घर में अकेली थी. पुलिस के अनुसार, युवती ने बताया कि वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया, तो व्यक्ति जा चुका था.

पुलिस ने पाया कि युवती ने खुद ही सेल्फी ली थी

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके (युवती) फोन से एक सेल्फी ली, जिसमें उसकी पीठ और उसके चेहरे का कुछ हिस्सा दिखाई दे रहा है. आरोपी ने एक संदेश छोड़ा, जिसमें उसने चेतावनी दी कि यदि घटना की सूचना किसी को दी, तो वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देगा. संदिग्ध को हिरासत में लेने के बाद, पुलिस ने पाया कि युवती ने खुद ही सेल्फी ली थी, जिसमें उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, उसने खुद ही तस्वीर को एडिट किया और कथित धमकी भरा संदेश भी टाइप किया.

लड़की की मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त पेशेवर है. कुमार ने कहा कि युवती को बेहोश करने के लिए किसी रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल नहीं किया गया था (जैसा कि पहले संदेह था). आयुक्त ने कहा, हम अभी पता लगा रहे हैं कि पीड़िता ने बलात्कार का आरोप क्यों लगाया और इसकी जांच चल रही है, क्योंकि लड़की की मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बलात्कार के आरोप को लेकर भी जांच की जा रही है.