उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घाटमपुर क्षेत्र स्थित सेन पश्चिम पारा के नयापुरवा गांव में भतीजे ने अपने 48 वर्षीय ताऊ की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान किसान शिव बालक राजपूत के रूप में हुई है.
घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है, जब शिव बालक अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. तभी उनका भतीजा नीरज राजपूत, जो कथित रूप से नशे की हालत में था, वहां पहुंचा. दोनों के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि नीरज ने पास रखे फावड़े के डंडे से शिव बालक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले में उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े.