Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक का छलका दर्द, बताई बर्बरता की कहानी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी युवक ने ढाबा मालिक पर बर्बरता का आरोप लगाया है. युवक ने बताया- मेरा ढाबा मालिक राजा चौकसे से किसी बात पर झगड़ा हो गया. तब राजा ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मुझे सरेआम पीटने लगा. फिर मुंह पर गुटखा थूक दिया. बाद में पेशाब भी पिलाने की कोशिश की. मामला जब ज्यादा बिगड़ा जब पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर फिर से छोड़ दिया. गुस्से में गांव वालों ने नरसिंहपुर मार्ग चक्काजाम कर दिया.

मामला हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयापानी का है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ढाबा संचालक राजा चौकसे ने उसे बर्बरता से इतना पीटा कि उसकी पीठ पर निशान पड़ गए हैं. आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार भी किया, मगर फिर थोड़ी देर बाद छोड़ दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव वाले भड़क गए. गुस्साए ग्रामीण न्याय के लिए सड़कों पर उतर आए बैठक कर सामूहिक निर्णय लिया. फिर नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

उन्होंने मौके पर पहुंचे एसपी और प्रशासन अधिकारी से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने और उस पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है. मालमे में छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का कहना है कि दोनों के ढाबे आमने-सामने हैं, इसलिए दोनों में पुरानी रंजिश है. युवक की शिकायत पर आरोपी राजा चौकसे को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन शिकायत में पहले युवक ने हैवानियत वाले किसी मामले की बात नहीं कही थी. अब ग्रामीणों की शिकायत के बाद दोबारा मामले की जांच की जा रही है.

चार लोगों को गिरफ्तार किया

पिटाई का एक और मामला यूपी के महराजगंज से भी सामने आया है. थानाक्षेत्र के ग्राम टिकुलहिया के टोंगरी बाग में कुछ मनबढ़ों ने निचलौल निवासी युवक और उसके दोस्तों की पिटाई कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी गई तहरीर में निचलौल कस्बा निवासी आशीष ने बताया है कि उसका भाई आदित्य अपने दोस्तों के साथ टोंगरी बाग में किसी कार्य से गया था और आपस में बात कर रहा था. इस बीच कुछ लोग आए और बिना किसी कारण के उसे गाली देने लगे.

जान से मारने की दी धमकी

गाली देने से मना करने पर इन लोगों ने उसके भाई की पिटाई कर जबड़ा में गंभीर चोट पहुंचा दिया और उसके दोस्तों को भी पीट दिया. इसका विरोध करने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए.