Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

‘सोनम के साथ वो लड़की 24 घंटे रहती थी, मुझे तो शक है कि…’, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, सास ने किया ये दावा‘सोनम के साथ वो लड़की 24 घंटे रहती थी, मुझे तो शक है कि…’, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, सास ने किया ये दावा

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को पूरे 27 दिन बीत चुके हैं. राजा का परिवार अभी भी सदमे में है. वो बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. आरोपी पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड सहित 5 लोग फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. आज कस्टडी की डेट खत्म हो रही है. आज कोर्ट से शिलांग पुलिस आरोपियों की आगे के लिए कस्टडी की मांग करेगी. इस बीच सोनम की सास ने ऐसा बयान दिया है जो केस की कहानी बदल सकता है.

राजा की मां और सोनम की सास उमा रघुवंशी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा- सोनम के साथ एक लड़की 24 घंटे रहती थी. मुझे शक है कि वो भी राजा की हत्या में शामिल होगी. उसकी भी पुलिस को जांच करनी चाहिए.

उमा रघुवंशी ने कहा- सोनम की चार सहेलियां थीं. इसमें से एक बेहद खास थी. मुझे उसका नाम तो याद नहीं, लेकिन मैं भोपाल में उससे मिल चुकी हूं. उमा रघुवंशी ने कहा कि वह लड़की सोनम के साथ 24 घंटे रहती थी. उन्हें संदेह है कि सोनम की उस खास सहेली को इस हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां होंगी. उन्होंने उस लड़की से पूछताछ की जरूरत बताई है.

राजा की मां उमा ने आगे कहा- वह उसके साथ दिन भर रहती थी. मुझे उसका नाम याद नहीं है. उन लड़कियों से पूछताछ करनी चाहिए कि उनमें से कौन वह लड़की है और कहां तक जुड़ी हैं. इससे पूरी बात सामने आ जाएगी.

SIT ने नहीं दी इस पर प्रतिक्रिया

हालांकि, मेघालय पुलिस या इंदौर पहुंची एसआईटी की टीम ने सोनम की मिस्ट्री फ्रेंड को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन पुलिस के सामने अब कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या यह लड़की सोनम की राजदार है, क्या उसे राजा की हत्या को लेकर जानकारी थी, क्या उसने सोनम की किसी तरह से मदद की थी, यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

11 मई को शादी, 23 मई को हत्या

सोनम और राजा रघुवंशी की 11 मई को शादी हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए पहले गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग चले गए थे. यहां 23 मई को दोनों लापता हो गए. बाद में 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई से मिली थी. राजा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को ही गिरफ्तार किया गया है. शिलॉन्ग पुलिस लागातार उससे पूछताछ कर रही है. लेकिन हत्या का मोटिव पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है.