Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

चलती बाइक पर लड़की ने निकाली चप्पल और युवक की कर दी धुनाई… 20 सेकंड में किए 14 हमले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इसमें एक युवती बाइक चलगा रहे युवक तो चप्पल से पीटती दिखी. युवक बाइक चला रहा था और युवती उसे चप्पल से पीटे जा रही थी. तभी दाएं से तो कभी बाएं से. चप्पल पिटाई की ये घटना खुर्रम नगर इलाके की बताई जा रही है.

वीडियो में युवती के गुस्से में युवक को चप्पल से पीटने की घटना साफ दिख रही है. इस दौरान युवक बाइक चलाने में व्यस्त है. वीडियो को किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. 20 सेकंड के वीडियो में युवक 14 बार चप्पल से पिटता दिखा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, जबकि अन्य ने सार्वजनिक स्थान पर इस व्यवहार की निंदा की है.

कई यूजर्स ने तो घटना के पीछे के कारणों पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, इस घटना का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है. लखनऊ पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. खुर्रम नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख रहे युवक-युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना तथ्यों की जांच किए इस तरह के वीडियो को शेयर करने से बचें.

लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- पिटने और पीटने की कोई जगह नहीं होती. एक ने लिखा- जरूर पति ने पत्नी से कुछ कह दिया होगा. तभी उसकी पिटाई हो रही है. तीसरे युवक ने लिखा- झगड़े के लिए क्या जगह चुनी है. वाह!. एक अन्य यूजर ने लिखा- जरूर बाबू ने कुछ दिलवाया नहीं होगा. तभी गर्लफ्रेंड नाराज हो गई. इस तरह के कई मजेदार कमेंट लोग इस वीडियो पर लिख रहे हैं.