Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी थमी नहीं… पीएम मोदी का भोपाल से PAK को कड़ा संदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पीएम मोदी के देशभर के अलग-अलग राज्यों में दौरे हो रहे हैं. बीते दिनों गुजरात, बंगाल, बिहार, यूपी के बाद अब पीएम मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. यहां देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित किया. मध्यप्रदेश सरकार ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला सम्मेलन आयोजित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. पूरे भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं. सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को होल्कर राजवंश की पगड़ी पहनाकर मंच पर स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भोपाल जनसभा एमपी की पहली मेट्रो रेल, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचने से पहले देवी अहिल्यबाई को लेकर लगी प्रदर्शनी देखी, इसके साथ ही महिला बुनकरों और ड्रोन दीदी से बात की.

पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे. खास बात ये है कि भोपाल की इस जनसभा में हर जगह तिरंगे झंडे दिखाई दिए. दतिया से पहले विमान को महिला पायलट ही उड़ाएगी, जो इस आयोजन में नारी शक्ति के प्रभावशाली प्रतिनिधित्व का प्रतीक बनेगी.

आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया, उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया है, उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की है. सबसे बड़ी बात आतंवादियों ने भारत की नारीशक्ति को चुनौती दी है. बस यही उनके लिए काल बन गई. हमारी सेना ने दुश्मन के घर में सैकड़ों किमी दूर घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को तबाह किया. ऑपरेशन सिंदूर भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन है. गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी थमी नहीं है.

सिंदूर हमारी परंपरा का प्रतीक- मोदी

पीएम मोदी ने कहाि कि भारत संस्कृति और संस्कारों का देश है. सिंदूर हमारी परंपरा में नारीशक्ति का प्रतीक है. रामभक्ति में रंगे हनुमानजी भी सिंदूर को ही धारण किए हुए हैं. शक्ति पूजा में हम सिंदूर का अर्पण करते हैं और यही सिंदूर अब भारत के शौर्य का प्रतीक बना है.

शासन का सही अर्थ जनता की सेवा करना

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं मां भारती को, भारत की मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं. आज यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें-बेटियां हमें आशीर्वाद देने आई हैं. मैं आप सभी के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं. आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जन्मजयंती है. 140 करोड़ भारतीयों के लिए ये अवसर प्रेरणा का है. राष्ट्र निर्माण के लिए हो रहे भगीरथ प्रयासों में अपना योगदान देने का है.

उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई कहती थी कि शासन का सही अर्थ जनता की सेवा करना और उनके जीवन में सुधार लाना होता है. आज का कार्यक्रम उनकी इस सोच को आगे बढ़ाता है. आज इंदौर मेट्रो की शुरुआत हुई है, दतिया और सतना भी अब हवाई सेवा से जुड़ गए हैं.

लोकमाता ने गरीब से गरीब को सामर्थ- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने ने कहा कि ढाई-तीन सौ साल पहले जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, उस समय ऐसे महान कार्य कर जाना कि आने वाली अनेक पीढ़ियां उसकी चर्चा करे, ये कहना तो आसान है, करना आसान नहीं था. लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभु सेवा और जन सेवा, इसे कभी अलग नहीं माना. कहते हैं वे हमेशा शिवलिंग अपने साथ लेकर चलती थीं

उन्होंने कहा कि उस चुनौतीपूर्ण कालखंड में एक राज्य का नेतृत्व, कांटों से भरा ताज, कोई कल्पना कर सकता है, कांटों से भरा ताज पहनने जैसा वो काम, लेकिन लोकमाता ने अपने राज्य को नई दिशा दी. उन्होंने गरीब से गरीब को समर्थ बनाने का काम किया.

भारत की विरासत की बहुत बड़ी संरक्षक देवी अहिल्याबाई

पीएम ने कहा कि देवी अहिल्याबाई भारत की विरासत की बहुत बड़ी संरक्षक थीं. जब देश की संस्कृति पर, हमारे मंदिरों, हमारे तीर्थ स्थलों पर हमले हो रहे थे, तब लोकमाता ने उन्हें संरक्षित करने का बीड़ा उठाया. उन्होंने काशी विश्वनाथ सहित पूरे देश में हमारे अनेकों मंदिरों का, हमारे तीर्थों का पुनर्निर्माण किया.

उन्होंने कहा कि देश में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं और विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में लगी हुई हैं. सरकार उन्हें लाखों रुपए की वित्तीय सहायता दे रही है, ताकि ये बहनें आय के नए स्रोत बना सकें. देवी अहिल्याबाई ने एक बार बहुत ही प्रेरणादायक बात कही थी, जिसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. उनके शब्दों को इस तरह से कहें तो – जो कुछ भी हमें मिलता है, वह लोगों द्वारा दिया जाता है और हमें उसे चुकाना चाहिए. आज हमारी सरकार लोकमाता अहिल्याबा के इन्हीं मूल्यों के अनुरूप काम कर रही है.

पीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जिस काशी में लोकमाता अहिल्याबाई ने विकास के इतने काम किए, उस काशी ने मुझे भी सेवा का अवसर दिया है. आज अगर आप काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन करने जाएंगे, तो वहां आपको देवी अहिल्याबाई की मूर्ति भी मिलेगी.