Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

मछलियां ले गए दबंग, पुलिस ने मदद नहीं की तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स… 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक शख्स दबंगों से परेशान होकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और करीब तीन घंटे तक वह लोगों को कूदने की धमकी देते रहा. इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. जब उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद शख्स नीचे उतर आया.

जानकारी के मुताबिक मामला सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय का है. जहां बने एक पोखर में दरोगा बिंद नाम का शख्स मछली पालन करता है. दरोगा बिंद जामनिया के बसुहारी गांव का रहने वाला है. शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके तालाब से दबंगों ने मछली निकाली है. शख्स पुलिस के पास भी गया था लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे परेशान होकर शख्स शनिवार को चंडी माता मन्दिर के समीप मोबाइल के टावर पर चढ गया.

दरोगा बिंद ने लोगों को खुद ही फोन कर इस बात की जानकारी दी है कि वह टावर पर चढ़ गया है. उसी की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने उससे नीचे उतरने की काफी गुहार लगाई लेकिन टावर पर चढे युवक ने न्याय ना मिलने पर नीचे कू्दने की धमकी दे दी. मौके पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को बुलाने की मांग पर डटा रहा. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. टावर पर युवक के चढने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया.

एसडीएम, थाना प्रभारी पहुंचे

जानकारी पर एसडीएम ज्योति चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर पुलिस फोर्स और दमकल के साथ पहुंच गये. युवक को टावर से नीचे उतरने को बोला गया, लेकिन शख्स ने टावर से उतरने से साफ इनकार कर दिया. शख्स ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने मांग रखी कि मछली मारने वाले के खिलाफ कार्यवाई की जाए और उसका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए. शख्स करीब तीन घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा और न्याय के आश्वासन के बाद नीचे उतरा.

कार्रवाई का दिया आश्वासन

पीड़ित दरोगा बिंद ने बताया कि यह पोखर 2016 से ही मछली पालन के लिए महजीवी सहकारी समिति चक्काबांध के नाम से आवंटित था. जिसकी रखवाली वह काफी दिनों से करता आ रहा है. दरोगा बिंद ने बताया कि एक दिन पहले ढढनी के ही एक व्यक्ति ने पोखर से करीब 30 हजार की मछली निकाल ली. जब वह थाने पर शिकायत के लिए गया तो उसे न्याय नहीं मिला. इसी बात से वह दुखी होकर टावर पर न्याय के लिए चढ गया था.

एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बताया कि टावर पर चढा युवक नीचे उतर गया है. टावर पर चढ़े हुए युवक को थाने पर लाया गया साथ ही आरोपी को भी थाने पर बुलाया गया और फिर दोनों लोगों की सहमति से मछली को आधा-आधा बांटने की सहमति बनी.