Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

झज्जर में 36 घंटे बाद मिले 2 चचेरे भाइयों के शव, नहर में नहाते समय डूबे थे दोनों

झज्जर: झज्जर जिले के गांव मातनहेल के पास से गुजरने वाली नहर में शुक्रवार को नहाते समय एक ही परिवार के दो युवक पानी में डूब गए थे। हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को तलाश करने के लिए नहर में एनडीआरएफ मदद से सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 36 घंटे के बाद बड़ी मशक्कत से दोनों युवकों के शवों को अकेडी मदनपुर पंप हाउस से आज बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित पुत्र रमेश व 28 वर्षीय विकास पुत्र चमनलाल निवासी गांव आजादनगर जिला झज्जर के रूप में की गई है। अमित और विकास दोनों विवाहित थे। विकास की 8 महीने की एक बेटी है और अमित का 6 महीने का एक बेटा है। अमित और विकास दोनों चचेरे भाई थे और पवन निवासी खापड़वास के पास फर्नीचर का काम सीखते थे। शुक्रवार की शाम को दुकान से आते समय मातनहेल गांव के पास से गुजरने वाली नहर में नहाने के लिए उतरे थे।

जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार को अमित और विकास निवासी आजाद नगर नहर में नहाने के लिए गए थे और नहर के पास उनकी चप्पल, प्रेस और बाइक मिली थी। पुलिस ने अमित के भाई प्रवेश के बयान पर दोनों के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। दोनों के शव अकेडी मदनपुर पंप हाउस से बरामद किए गए हैं और पुलिस द्वारा इस मामले में परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए दोनों मृतकों का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किए गए हैं।