कल से संसद का मानसून सत्र, आज हुई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस बोली- पहलगाम से लेकर SIR तक पर जवाब दें पीएम मोदी
लोकसभा का मानसूत्र सत्र सोमवार को शुरू होने जा रहा है. इसी को लेकर विपक्षी दल के सभी नेताओं ने सदन में उठाए जाने वाले सवालों की लिस्ट बना ली है. इसी बीच कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा वह सरकार की पहलगाम सुरक्षा चूक, भारत को लेकर ट्रंप के दावे, चुनाव आयोग संबंधी कई अहम मुद्दे सदन में उठाएंगे.
बता दें कि मानसून सत्र प्रारंभ होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. यह बैठक बुलाने का प्रमुख उद्देश्य संसद की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाना है. बैठक से पहले कई नेताओं ने मीडिया के सामने उनके द्वारा उठाए जाने वाले सवालों पर चर्चा की.