Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का आरोप

गौतम गंभीर ने एक अपडेट दिया है. ये अपडेट किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के जीजा को लेकर है. अब सवाल ये है कि टीम इंडिया के जीजा जी हैं कौन? दरअसल, ये सवाल तब उठा था, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने 3 खिलाड़ियों ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इंग्लैंड जाने से पहले इन सभी ने नेटफ्लिक्स पर आने शो-‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ – की शूटिंग की थी. इस शो में गंभीर, पंत, चहल और अभिषेक ने टीम इंडिया से जुड़ी कई मजेदार बातें बताई. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें टीम इंडिया के जीजा के बारे में बातें होती दिख रही हैं.

2 महीने से घर नहीं आया टीम इंडिया का जीजा – गौतम गंभीर

प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से सवाल करते हैं कि टीम इंडिया का जीजा कौन है? इस पर वो मोहम्मद शमी का नाम लेते दिखते हैं. पंत के शमी का नाम बोलते ही गौतम गंभीर भी पीछे से चुटकी लेते हुए कहते हैं कि 2 महीने से घर नहीं आया. जाहिर है कि गंभीर के ऐसा कहने की वजह शमी की टीम इंडिया से दूरी हो सकती है. शमी ने इस साल मार्च में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.

सारे गलत काम मुझी से कराते हैं- ऋषभ पंत

कपिल शर्मा के शो के प्रोमो के मुताबिक, टीम इंडिया का जीजा कौन हैं, ये तो आप जान गए. अब ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने किस पर गलत काम कराने का आरोप लगाया है. इस बारे में पंत ने तब बताया जब कपिल, अभिषेक शर्मा से टीम इंडिया की देवरानी यानी इधर की बात उधर करने वाले के बारे में पूछते हैं. कपिल के इस सवाल पर अभिषेक का जवाब आता है कि उन्हें टीम के अंदर आए अभी बस एक साल ही हुए हैं. ऐसे में उस सवाल का जवाब पंत ही बेहतर दे सकते हैं. इसी पर ऋषभ पंत कहते हैं कि सारे गलत काम सब मुझी से करवाते हैं. मतलब कही ना कहीं वो अपने टीम मेट में गलत काम कराने का ठीकरा फोड़ते दिख रहे हैं.

द ग्रेट इंडिय कपिल शो का ये पूरा एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 5 जुलाई को प्रसारित होना है. उम्मीद है कि जब वो शो आएगा तब टीम इंडिया से जुड़े कई और मजेदार बातें और किस्से पता चलेंगे.