Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

सरेंडर कर दो बेटा… मां ने आतंकी से लगाई गुहार, मुठभेड़ में मारे जाने से पहले किया था आखिरी वीडियो कॉल

पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी मां उससे आत्मसमर्पण करने की विनती करती हुई दिखाई दे रही है. आतंकवादी आमिर नजीर वानी को अपनी मां से बात करते हुए एके-47 पकड़े देखा जा सकता है. आखिरी वीडियो कॉल पर आमिर की मां ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. उसने जवाब दिया, “सेना को आगे आने दो, फिर मैं देखूंगा.”

सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बल चाहते थे कि ये आतंकवादी आत्मसमर्पण कर दें, लेकिन आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. आमिर उन तीन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादियों में शामिल था, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नादिर गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे.

मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है.

सुरक्षा बलों से मुठभेड़ से पहले किया था वीडियो कॉल

आमिर ने मुठभेड़ शुरू होने से पहले जिस घर में छिपा था, वहीं से वीडियो कॉल किया. आमिर की मां और उसकी बहन ने उससे वीडियो कॉल पर बात की. उसने आसिफ की बहन से भी बात की, जिसने अपने भाई के बारे में पूछा.

इससे पहले सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में आसिफ के घर को आईईडी से उड़ा दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल चाहते थे कि ये आतंकवादी आत्मसमर्पण कर दें, लेकिन आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने जवानों पर गोलियां चलाईं.

मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ के दौरान, आतंकवादियों को कथित तौर पर एक शेड में छिपे हुए वीडियो में देखा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से मुठभेड़ की पुष्टि की.’X’ पोस्ट में लिखा है, “नादेर, अवंतीपोरा में चल रहे ऑपरेशन में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया है. आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.”