उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में युवती की मौत हो गई. आरोपी युवक अभी फरार है. लड़की के घर वालों का कहना है कि वो उस लड़के को नहीं जानते. फिलहाल आरोपी फरार है. उसकी तलाश जारी है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर का है. जानकारी के अनुसार, यहां अचलगंज थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव का रहने वाला 24 साल का दिलीप 22 साल की प्रीति से मिलने उसके घर गया था. आदर्श नगर पहुंचकर दिलीप जब लड़की से बात कर रहा था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. तभी अचानक दिलीप ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. फिर मौके से फरार हो गया.