Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे, कांवड़ियों को आतंकवादी कहे जाने पर बोले SP सांसद राम गोपाल यादव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि “कांवड़ यात्रियों को उपद्रवी और आतंकवादी तक कहा जाता है,” समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. ऐसा कोई नहीं कह रहा. कांवड़ियों में हमारे ज्यादा समर्थक हैं.” साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की ओर से सीआरपीएफ के जवान पर हमला किए जाने की घटना की निंदा करें.

संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि कांवड़ियों ने जिस तरह सीआरपीएफ के जवानों को मारा, उनके साथ उद्दंडता की है. मुख्यमंत्री योगी को उसकी निंदा करनी चाहिए.

कांवड़ यात्रा में कोई भेदभाव नहीं दिखः CM योगी

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिन पहले शुक्रवार को वाराणसी में कहा, “कांवड़ यात्रा जारी है. मजदूर वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक, हर तरह के सामाजिक वर्गों के लोग इस यात्रा में शामिल हैं. एकता की एक मजबूत भावना है, और कहीं भी कोई भेदभाव नहीं दिख रहा है.”

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर आगे कहा, “हालांकि, मीडिया ट्रायल हो रहा है, और कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जा रहा है. उन्हें (कांवड़ यात्रियों को) अपराधी और आतंकवादी तक करार दिया जा रहा है. यह एक ऐसी मानसिकता को दर्शाता है जो हर तरह से भारत की विरासत को कलंकित करना चाहती है.”

कांवड़िये में हमारे समर्थक ज्यादाः राम गोपाल यादव

इस आरोप पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने आज रविवार को साफ करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. अगर ये मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता. ऐसा कांवड़िये को लेकर कौन कह रहा है. कांवड़िये में हमारे समर्थक ज्यादा हैं. उनके कौन से समर्थक हैं.”

दूसरी ओर, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर टिकट खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर बुरी तरह से हमला करने के आरोप में 3 कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस घटना पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ का यह जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहा था. वहीं कांवड़िये भी बैजनाथ धाम जाने को लेकर उसी ट्रेन का टिकट लेना चाह रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी बीच टिकट खरीदने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. जीआरपी ने बताया कि बाद में कांवड़ियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.