Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ... तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू

बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें

बारिश के दौरान मौसम ठंडा हो जाता है, लेकिन इसके बाद मौसम में दोबारा से उमस होने लगती है जो आपकी स्किन पर भी असर डालती है. बरसात के दौरान होने वाली नमी और गर्मी की वजह से कई स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं. इस दौरान अगर स्किन केयर सही से न की जाए तो पिंपल्स, एक्ने, डलनेस हो जाती है. इस मौसम में चेहरा काफी जल्दी चिपचिपा होने लगता है और पोर्स बंद हो जाते हैं जो पिंपल-एक्ने के अलावा ब्लैकहेड्स और वाइट हैड्स की वजह भी बनते हैं. मानसून में स्किन फ्रेश दिखाई दे और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी न हो तो इसके लिए कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

बारिश के दौरान उन लोंगो की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिनकी त्वचा तैलीय होती है. ऐसे में एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है. इस मौसम में जहां कुछ फेस पैक आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं तो वहीं डेली रूटीन में भी आपको कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

अपने साथ रखें क्लीनिंग वाइप्स

मानसून में आपकी स्किन फ्रेश बनी रहे. इसके लिए चेहरे को क्लीन रखना बहुत जरूरी होता है. बार-बार फेस वॉश करने से स्किन रूखी हो जाती है, इसलिए अपने साथ ऐसी वाइप्स रखें जो चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट भी करें. इससे आप अपने चेहरे को बिना किसी झंझट के साफ कर सकते हैं. इससे धूल-मिट्टी क्लीन हो जाती है और पोर्स बंद होने की संभावना कम हो जाती है.

नाइट स्किन केयर न करें स्किप

डेली रूटीन की नाइट स्किन केयर को बिल्कुल भी स्किप न करें, डबल क्लींजिंग करने के साथ ही टोनर और मॉश्चराइजर अप्लाई करें. मेकअप को रिमूव किए बिना बिल्कुल भी न सोएं.

सनस्क्रीन करें अप्लाई

घर से बाहर निकलने से पहले फेस और हाथ-पैरों की त्वचा पर एसपीएफ 30 या फिर 50 वाली सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें. मानसून के लिए वाटर या फिर जेल बेस्ड सनस्क्रीन लेना बेहतर रहता है. मॉश्चराइजर भी ऑयल फ्री ही चुनना चाहिए. सनस्क्रीन स्प्रे को साथ रखें और जरूरत पड़ने पर इसे यूज करें.

सुबह उठकर करें ये काम

डेली रूटीन में सुबह उठने के बाद फेस क्लीन तो सभी करते हैं, लेकिन आप फेश वॉश अप्लाई न करें. बल्कि नॉर्मल टेम्परेचर के पानी से फेस पर 8 से 10 बार फेस को क्लीन करें. इसके लिए हाथों में पानी लेकर चेहरे पर तेजी से डालें जिससे आपको तेज छपाका जैसा महसूस हो. हफ्ते में तीन दिन फेस आइस डीप भी किया जा सकता है, लेकिन कोई हेल्थ इशू हो तो इसे करने से बचें.

मिनिमल मेकअप करें

मानसून में स्किन फ्रेश दिखाई दे और स्किन प्रॉब्लम कम हो. इसके लिए जरूरी है कि आप मिनिमल मेकअप करें. हैवी लेयरिंग वाले मेकअप प्रोडक्ट्स रेनी सीजन के दौरान पोर्स को बंद कर देते हैं और इससे एक्स्ट्रा सीबम भी प्रोड्यूस होने लगता है, जिससे एक्ने-पिंपल हो सकते हैं.