Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

‘श्रद्धा इतनी सुंदर थी कि…’, सहेली की खूबसूरती से हुई जलन, बेस्ट फ्रेंड ने उड़ेल दिया तेजाब

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सहेली ने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड पर तेजाब से हमला कर दिया. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि सहेली की सुंदरता और तरक्की से जलन होने लगी थी. यही नहीं, उसका एक लड़के को लेकर भी सहेली से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीबीए की पढ़ाई करने बाली 23 वर्षीय श्रद्धा दास और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली 21 वर्षीय इशिता साहू दोनों अच्छे दोस्त थे. लेकिन बीते दो महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद थी. श्रद्धा जहां बीबीए की छात्रा थी. वहीं, इशिता इंजीनियरिंग कर रही थी. श्रद्धा की खूबसूरती, हाल ही में लगी नौकरी, महंगे फोन और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर इशिता के मन में धीरे-धीरे जलन का भाव पनपने लगा था. मामला तब और बिगड़ गया जब इन दोनों के बीच में कोई पुरुष मित्र आ गया.

श्रद्धा दास देखने में सुंदर थी. जबकि, इशिता अपने रंग को लेकर उससे जलन रखने लगी थी. बस इसी बाक से खफा होकर इशिता ने श्रद्धा को सबक सिखाने की ठान ली. पुलिस की जांच में सामने आया कि इशिता ने इस घटना की योजना करीब 15 दिनों तक बनाई. गूगल पर चेहरा खराब करने के लिए तरह-तरह के आइडिया खोजे. आखिर उसने तेजाब से चेहरा बदसूरत करने का आइडिया खोज लिया. इशिता ने अपने परिचित अंश शर्मा की मदद से कॉलेज के नकली लेटरहेड और कॉलेज की सील का इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज तैयार किए. फिर सिविक सेंटर स्थित एक दुकान पहुची, जहां दुकानदार ने पहले तो तेजाब देने से मना कर दिया क्योंकि उसको दस्तावेज पर कुछ संदेह हुआ. तब अंश ने फोन पर खुद को एक निजी कॉलेज का प्रोफेसर बताते हुए ईशिता को तेजाब देने की बात कही.

50% तक जल गया श्रद्धा का चेहरा

घटना वाले दिन इशिता ने सरप्राइज देने के बहाने श्रद्धा को घर से बाहर बुलाया. श्रद्धा के मना करने पर वह खुद घर आ गई और घुमाने चलने की जिद करने लगी. जब श्रद्धा ने इंकार किया तो इशिता ने सरप्राइज दिखाने की बात कहकर जार से तेजाब निकालकर उसके चेहरे पर फेंक दिया. श्रद्धा 50% तक जल गई और गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि आने वाले 72 घंटे तक अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

‘मानसिक रूप से परेशान थी इशिता’

इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इशिता साहू और उसके सहयोगी अंश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इशिता की मां सरिता साहू ने बताया कि इशिता पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी. उन्होंने बेटी का इलाज भी करवाया था. इतना ही नहीं, इशिता ने मां को जान से मारने की धमकी भी दी थी और खुद आत्महत्या करने की भी बात की थी, जिसको लेकर बेहद परेशान थी मां ने बताया कि उनके पिता की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. दादी के गुजरने के बाद इशिता अकेली हो गई और घर में दिन भर मोबाइल में लगी रहती. मना करने पर चिल्लाने को दौड़ती और मारने की धमकी भी देती थी. गोरखपुर संभाग के सीएसपी एमडी नागौतिया ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.