Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

शशि थरूर की टीम रवाना, अमेरिका में पाकिस्तान को करेगी बेनकाब, खाड़ी देशों में गरजेंगे ओवैसी

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के सीमापार से फैलाए जा रहे आतंकवाद पर भारत के पक्ष को वैश्विक स्तर पर रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के कई देशों में भेजा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के लिए रवाना हो गया, जबकि बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खाड़ी देश के लिए निकल गया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत में आतंकवाद को लेकर भारत का पक्ष रखेगा. यह दल पहले बहरीन जाएगा. जबकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में पाकिस्तान की ओर से की जा रही नापाक साजिश और आतंकवाद पर भारत के रुख के बारे में बताएगा. इन 2 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के अलावा कई अन्य प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने मिशन में लगे हुए हैं और कई देशों का दौरा भी कर रहे हैं.

टीम की रवानगी से पहले ब्रीफिंग

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल शुक्रवार को विदेश जाने वाले चार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और इस बारे में जानकारी भी दी. मुलाकात करने वालों में शशि थरूर और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के लोग शामिल थे.

इस बीच शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता संजय कुमार झा और द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) की नेता के. कनिमोझी की अगुवाई में 3 प्रतिनिधिमंडल पहले ही कई देशों के दौरे पर है.

थरूर की टीम इन देशों में जाएंगी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल मुलाकात के दौरान शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले और बीजेपी नेता बैजयंत पांडा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों की राजधानियों को दिए जाने वाले संदेश के बारे में बताया.

तिरुवंनतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा गुयाना, कोलंबिया, पनामा और ब्राजील की यात्रा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी- राम विलास पासवान), जीएम हरीश बालयोगी (तेलुगू देशम पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं.

सर्वदलीय बैठक में कई राजनयिक भी शामिल

ओडिशा से अनुभवी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM), निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा (सभी बीजेपी), सतनाम संधू (मनोनीत), पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेंगे.

जबकि रविशंकर प्रसाद की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल में दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी (बीजेपी), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव ठाकरे), समिक भट्टाचार्य (बीजेपी), गुलाम नबी खटाना (मनोनीत), अमर सिंह (कांग्रेस), पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल यूरोप में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा.

इसी तरह सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी), मनीष तिवारी (कांग्रेस), विक्रमजीत साहनी (आम आदमी पार्टी), अनुराग ठाकुर (बीजेपी), लावु श्रीकृष्ण देवरायलू (टीडीपी), पूर्व मंत्री मुरलीधरन और आनंद शर्मा और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं और यह दल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों की यात्रा करेगा.