Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

सीमेंट के खंभों से लदा ट्रक ऑटो रिक्शा पर पलटा, सात की मौत

रीवा : मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर रीवा जिले के सोहागी पहाड़ी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सीमेंट के खंभों से लदा एक ट्रक ऑटो रिक्शा पर पलट गया। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो घायल हो गए। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुई, जिसकी पुष्टि रीवा जिले की तहसील त्योंथर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) उदित मिश्रा ने की।

एसडीएम उदित ने बताया, “प्रयागराज से यात्रियों को लेकर लौट रहे ऑटो रिक्शा को रीवा की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। छह शवों को त्योंथर अस्पताल ले जाया गया, जबकि चार घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर करने से पहले गंगेव अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से एक की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या सात हो गई।” अधिकारी दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने और पीड़ितों की पहचान करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को ओवरटेक करने और एलिवेटेड रोड के एक संकरे हिस्से से गुजरने का प्रयास किया। ऑटो में सवार एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित मऊगंज जिले के नई गढ़ी के निवासी थे और गंगा में पवित्र स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ऑटो-रिक्शा में कम से कम आठ लोग सवार थे।