Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

भारत के एक और बॉर्डर पर तनाव, मुंहतोड़ जवाब के लिए सुरक्षाबलों ने शुरू किया ऑपरेशन

भारत-पाकिस्तान सीमा के बीच हाल ही में तनाव देखा गया. दोनों तरफ से अटैक हुए. इसी के बाद अब भारत के एक और बॉर्डर पर तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में भारत और म्यांमार बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है. इसी के चलते भारत ने मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के पोंगचौ सर्कल में अज्ञात कैडर्स की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली. यह सूचना मिलने के बाद ही सुरक्षा बलों ने गुरुवार (5 जून, 2025) को सीमावर्ती क्षेत्रों पर हावी होने के लिए गश्त शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों ने दिया करारा जवाब

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, घने जंगलों से गुजरते समय सुरक्षाबलों ने अज्ञात लोगों की हलचल देखी. एरिया में अज्ञात लोगों की गतिविधि देखने के बाद सुरक्षाबल ने उन्हें चुनौती दी. इसी के बाद सुरक्षाबल की तरफ से की गई फायरिंग का कैडर्स ने भारी गोलीबारी से जवाब दिया. इस गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया.

भीषण गोलाबारी के दौरान, अज्ञात कैडर इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके म्यांमार की ओर चले गए. सुरक्षा बलों ने इलाके की पूरी तरह से तलाशी ली, हालांकि, कैडर आसपास के घने जंगल की आड़ लेकर सीमा पार करने में कामयाब रहे.

मणिपुर में 10 आतंकवादी ढेर

इससे पहले, 14 मई को दक्षिणी मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स के साथ मुठभेड़ के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए थे, चंदेल जिला म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है. भारत-म्यांमार बॉर्डर को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट हो गया है और हर तरह की हलचल पर नजर रखी जा रही है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने 14 मई की मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा था कि चंदेल जिले में म्यांमार सीमा के पास न्यू समताल गांव के पास संदिग्ध कैडरों ने असम राइफल्स के एक गश्ती दल पर भारी गोलीबारी की थी. इसी के बाद सैनिकों ने सटीक, मापा और कैलिब्रेटेड तरीके से जवाब दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया.

उन्होंने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि मारे गए व्यक्ति सीमा पार विद्रोही गतिविधि में शामिल होने के लिए जाने जाते थे और उनकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश चल रही है.

भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सुरक्षाबल अलर्ट

प्रवक्ता ने कहा था कि भारत-म्यांमार सीमा पर स्थिति कड़ी निगरानी में है और हरकत, हर हलचल पर सुरक्षा बल नजर बनाए हुए हैं. क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ बातचीत जारी है. चार पूर्वोत्तर राज्य-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम , म्यांमार के साथ सीमा शेयर करते हैं.