Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

कांवड़ यात्रा में नहीं कटेगी बिजली, कंट्रोल रूम से निगरानी, रूट पर सिक्योरिटी, एंबुलेंस और मेडिकल टीम

कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. यात्रियों को यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. इनमें कंट्रोल रूम बनाना, कांवड़ यात्रियों के रूट पर सिक्योरिटी के इंतजाम, सड़कों की सफाई और मरम्मत के लिए डेड लाइन तय करने, कांवड़ चढ़ाए जाने वाले मंदिरों में व्यवस्था करने, बिजली न कटे इसके लिए निर्देश जारी करने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, रूट पर एंबुलेंस और मेडिकल कैंप की तैनाती करवाना शामिल है.

दिल्ली हरियाणा से आने वाले कांवड़यों के लिए गाजियाबाद काफी अहम पड़ाव होता है. यात्रा की शुरुआत में भी और यात्रा के आखिरी समय में भी. ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस यात्रा की व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर बातचीत की. इसमें यात्रा मार्गों, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर बातें हुईं. साथ ही उन मंदिर पर व्यवस्था को लेकर भी बात हुई जहां भक्त कांवड़ चढ़ाते हैं.

बनेंगे कंट्रोल रूम

यात्रा के दौरान कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए मोदीनगर के राज चौपला, मुरादनगर गंग नहर, मेरठ तिहरा टीला मोड़ और जिला मुख्यालय के पास कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे. इन्हीं जगहों से पूरे जिले से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा पर निगरानी रखी जाएगी.

सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त

कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी सड़कें और सहायक मार्गों को 30 जून तक गड्ढा मुक्त किया जाए. शहरी क्षेत्र में 2307 और ग्रामीण क्षेत्र में 6331 स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी. साथ ही बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि यात्रा मार्गों पर बिजली कटौती न हो.

स्वास्थ के लिए विशेष इंतजाम

कांवड़ मार्ग पर 30 एंबुलेंस और 20 मेडिकल शिविर तैनात किए जाएंगे. पैरामेडिकल स्टाफ सहित 250 डॉक्टर व नर्स और 180 बेड की व्यवस्था की जाएगी. यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा.