आज के सोशल मीडिया युग में “वायरल” होने की चाह और व्यूज बटोरने की होड़ में यूट्यूबर्स को आप कई तरह के खतरनाक स्टंट व हथकंडे अपनाते देख सकते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है अमेरिका से, जहां मशहूर यूट्यूबर डैनी डंकन (Danny Duncan) ने एक बेहद हैरान कर देने वाला स्टंट किया है। इस स्टंट का मकसद सिर्फ एक था—ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज पाना।
दरअसल हाल ही में डैनी डंकन ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी Tesla (टेस्ला) कार को जानबूझकर एक ऊंची पहाड़ी से नीचे गिराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह एक सुनसान इलाके में खड़े होकर टेस्ला को सीधे ढलान की ओर ढकेलते हैं और कुछ ही क्षणों में कार पलटती हुई खाई में समा जाती है। इस पूरे घटनाक्रम को अलग-अलग एंगल्स से शूट किया गया है, ताकि दर्शकों को “फिल्मी” अंदाज में पेश किया जा सके। इस वीडियो को अब तक 11 दिन हो चुके हैं। अब तक इसे 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में डंकन को इस खतरनाक स्टंट की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है, जहां वह अपनी टेस्ला को एक ऊंची चट्टान से सीधे नीचे चलाते हैं। कैमरे में कार को हवा में उड़ते और नीचे गिरते हुए रिकॉर्ड किया गया है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह तेजी से वायरल हो गया और अब तक लाखों व्यूज बटोर चुका है। कई लोग इस स्टंट को मनोरंजक मान रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस पर नाराजगी भी जताई है। लोगों का कहना है कि ऐसा कंटेंट नई पीढ़ी को गुमराह करता है और स्टंट्स के प्रति एक खतरनाक आकर्षण पैदा करता है।