Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गैंगस्टर एनकाऊंटर के बाद गिरफ्तार, टांग में लगी गोली

खन्ना : गैंगवार और अपराध की दुनिया में कुख्यात गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गैरी ललतों उर्फ ‘रावण’ को खन्ना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उस समय पकड़ा गया जब वह हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में सिटी थाना-2 के एस.एच.ओ. तरविंदर बेदी ने गोली चलाकर गैरी की टांग में गोली मारी और उसे काबू कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान एस.एच.ओ. बेदी भी घायल हुए।

गैंगवार के बाद तेजी से हुई पुलिस कार्रवाई

15 जून को खन्ना के ग्रीनलैंड होटल के पास हुई गैंगवार की घटना के बाद गैरी पुलिस के निशाने पर था। इस फायरिंग में गैरी ललतों और सुखवीर भूचा गैंग आमने-सामने आए थे। सूत्रों के अनुसार यह विवाद एक लड़की से दोस्ती को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने गैरी समेत चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

हथियार बरामदगी के दौरान हुआ हमला

पूछताछ में गैरी ने खुलासा किया कि उसने एक पिस्तौल भट्टियां इलाके में रेलवे लाइन के पास छिपा रखी है। इसके बाद पुलिस उसे हथियार बरामद कराने के लिए मौके पर लेकर गई। वहां गैरी ने अचानक पेड़ों के बीच छिपाई पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली एक पेड़ में जा लगी और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ आरोपी

गैरी की फायरिंग के जवाब में एस.एच.ओ. तरविंदर बेदी ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी और गोली चलाकर गैरी की टांग में गोली मारी। इससे गैरी घायल हो गया और मौके पर ही काबू में आ गया। इसके बाद उसे तुरंत खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।