Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर

प्रकृति के साथ मजाक अच्छा नहीं होता है क्योंकि ये जितनी ज्यादा खूबसूरत होती है, उतनी ज्यादा भंयकर भी हो सकती है. हालांकि लोग इस बात को समझते नहीं है और प्रकृति के साथ खिलवाड़ शुरू कर देते हैं. जिसका अंजाम काफी ज्यादा बुरा होता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक लड़कियों को कुछ मजे से वाटरफॉल की तरफ मजे ले रहा होता है और अचानक उनके साथ भयानक हादसा घट जाता है.

अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को जब अपने काम से छुट्टी मिलती है तो वो अपने आप को रिचार्ज करने के लिए ऐसी जगह पहुंच जाते हैं. जहां उन्हें सुकून मिले. हालांकि कुछ जगह खतरनाक होती है लेकिन रोमांच के चक्कर में लोग वहां भी पहुंच जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बारिश के समय में कुछ लड़कियां झरने के पास मौज ले रही होती है और अचानक उनके सामने ऐसा हादसा हो जाता है. जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी.

यहां देखिए वीडियो

वायरल वीडियो बिहार के गया जी जिले का है, जहां चर्चित लंगूराही वाटरफॉल में बारिश के समय लोग मौज लेते नजर आ रहे हैं. इसमें अचानक सैलाब तेज हो गया, जो अपने साथ 6 बच्चों को डूबाकर ले गया. हैरानी की बात तो ये है कि घटना वहां मौजूद लोगों की आंखों के सामने हुई है, जिसे देखने के बाद लोग मजबूरी में बस चीखते नजर आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो लोगों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की.

इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मानसून के समय लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसा ही होता है जब हम लोग प्रकृति की ताकत को कमजोर समझकर उसके साथ खेलना शुरू कर देते हैं. एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की खतरनाक जगहों पर तो मानसून में जाना ही नहीं चाहिए.