Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

प्रयाग में घर लेने का सपना होगा पूरा, आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी में PDA

प्रयागराज शहर में अपना अगर मकान बनाना चाहते हैं, लेकिन जमीन नहीं मिल रही है, तो आपके लिए एक नया विकल्प मिलने जा रहा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) शहर में दो स्थानों पर आवासीय योजना शुरू करने जा रहा है. दरअसल, तीन तरफ से नदियों से घिरे प्रयागराज शहर में अब आशियाना बनाने के विकल्प खत्म हो चुके हैं. शहर के अंदर भी आवासीय योजनाओं के लिए पर्याप्त जमीन न होने के बाद अब पीडीए ने इसके विकल्प तैयार किए हैं.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से शहर के बाहर एयरपोर्ट रोड और गंगापार में हेतापट्टी क्षेत्र में दो हजार से लेकर पांच हजार बीघे में आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी है. इन दोनों आवासीय योजनाओं में पर्याप्त मात्रा में प्लॉट्स की बिक्री की जाएगी. लॉटरी के माध्यम से प्लॉट्स को बेचा जाएगा. पीडीए दोनों आवासीय योजनाओं में तीन से पांच हजार प्लॉट्स की बिक्री करेगा. अवासीय योजनाओं में व्यावसायिक भूखंडों की भी बिक्री की जाएगी.

जमीन खरीद की वार्ता है चल रही

ग्रुप हाउसिंग के तहत दोनों स्थानों पर 250 से अधिक फ्लैट तैयार किए जाएंगे. प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि इन प्रस्तावित आवासीय योजनाओं से बहुत सारे लोगों को उनके आशियाने मिल सकेंगे. आवासीय योजना शुरू करने के लिए काश्तकारों से जमीन खरीद की वार्ता चल रही है. एयरपोर्ट के पास एक हजार एकड जमीन की वार्ता अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सब कुछ सही रहा तो चालू वित्तीय वर्ष में आवासीय योजनाओं में प्लॉट्स की बिक्री का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.

पीडीए के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि नई आवासीय योजना में 60 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक प्लॉट्स की बिक्री की जाएगी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि अलग-अलग दो स्थानों पर आवासीय योजना शुरू करने का विचार किया गया है. इस आवासीय योजना के शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को आवास बनाने के लिए भूखंड उपलब्ध होंगे. आने वाले दिनों में पीडीए अलग-अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर लैंडबैंक तैयार करेगा.