Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला देगी ये कहानी

कहते हैं कि माता-पिता के पास बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है. क्या हो अगर वही मां-बाप अपनी बेटी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएं. झारखंड के रांची से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग नेत्रहीन बेटी के साथ, उसके ही बाप और भाईयों ने तीन साल तक दरिंदगी की. हैरानी की बात ये थी कि उसकी मां भी पति और बेटों का समर्थन करती थी. यही नहीं, बेटी के गर्भवती होने पर उसकी मां ने ही गर्भपात करवाया.

मामला बरियातु थानाक्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, नेत्रहीन लड़की दिव्यांग होने के कारण खुद के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध भी नहीं कर पा रही थी. तीन साल तक यह गंदा खेल यूं ही चलता रहा. इसी बीच नेत्रहीन लड़की को एक दिन मौका मिल ही गया अपनी बात आगे पहुंचाने का. उसने पड़ोसियों को रोते-रोते पूरी बात बताई. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पीड़िता की कहानी सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.

पुलिस ने फिर पीड़िता के माता-पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरा भाई दूसरे राज्य में नौकरी करता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी में जुटी गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- मेरे भाई और पापा तीन साल तक मुझसे रेप करते रहे. मैंने मां को बताया तो उल्टा वो उन्ही का समर्थन करने लगीं. यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मम्मी ने ही मेरा अबॉर्शन करवाया. मैं किसी से कुछ भी नहीं बता पा रही थी क्योंकि मुझे मौका ही नहीं मिल पा रहा था. जब मुझे मौका मिला तो मैंने पड़ोसियों को सारी बात बताई.

पीड़िता का मेडिकल करवाया

पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है. आरोपी माता-पिता और भाई से पूछताछ की जा रही है. वहीं, दूसरे भाई की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस शर्मनाक घटना ने न केवल राजधानी रांची, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है.