Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक, अब नहीं दिख रहीं आफरीदी-माहिरा की पोस्ट

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. एक दिन पहले ही ये प्रतिबंध हटाए गए थे. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के अलावा हनिया आमिर, माहिरा खान, और फवाद खान जैसी पाकिस्तान की कई मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल को आज फिर से भारत में रोक दिया गया है. अब इनके पोस्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं.

एक दिन पहले ही पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया गया था, लेकिन आज गुरुवार सुबह तक हनिया आमिर, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन और फवाद खान जैसी पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल फिर से भारतीय यूजर्स के लिए बंद कर दिए गए.

कल बुधवार को कुछ समय के लिए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से दिखने लगे थे, शाहिद अफरीदी, फवाद खान, सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर समेत पाकिस्तान की कई हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए ओपन हो गए थे. इसके अलावा, हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लग गए थे.

पाकिस्तानी चैनल और अकाउंट के दिखने पर यह कयास लगाए जाने लगे कि सोशल मीडिया पर लंबे समय से चले आ रहे बैन को चुपचाप वापस ले लिया गया है.

हालांकि, आज सुबह यूजर्स ने जब इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी हस्तियों के प्रोफाइल सर्च की तो उन्हें पॉप-अप के जरिए मैसेज आने लगा कि ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट पर रोक लगाने लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है.’

हालांकि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से बैन करने के संबंध में सरकार द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंध के बावजूद भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी खातों के फिर से दिखने और फिर अचानक से गायब होने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.