Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

OpenAI के CEO को नहीं खुद के AI टूल पर भरोसा, ChatGPT यूजर्स को दी ये सलाह

जब से OpenAI का ChatGPT आया है तब से ये एआई टूल काफी चर्चा में है और पिछले कुछ महीनों से तो Ghibli ट्रेंड की वजह से चैटजीपीटी ने खूब सुर्खियों बटोरी. दुनियाभर में लोग इस एआई टूल को इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या चैटजीपीटी हमेशा आपको सही जानकारी देता है, क्या आपने कभी इस सवाल का जवाब सोचा है? हाल ही में कंपनी के सीईओ Sam Altman ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एक जरूरी सलाह दी है.

सैम ऑल्टमैन की यूजर्स को दी सलाह ने हर तरफ हलचल मच गई है. ओपनएआई के आधिकारिक पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में बोलते हुए, ऑल्टमैन ने चैटजीपीटी में यूजर्स के विश्वास के आश्चर्यजनक स्तर को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि लोगों को चैटजीपीटी पर बहुत अधिक भरोसा है, जो दिलचस्प है, क्योंकि एआई भ्रम पैदा करता है. ये ऐसी तकनीक है जिस पर आपको इतना भरोसा नहीं करना चाहिए.

बहुत से लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल लिखने, रिसर्च करने और कई तरह की सलाह के लिए करते हैं, लेकिन सैम ऑल्टमैन की इस बात ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. सैम ऑल्टमैन का यूजर्स को दिया मैसेज क्लियर है कि चैटजीपीटी सभी बड़े लैंग्वेज मॉडल्स की तरह विश्वसनीय लेकिन झूठे या भ्रामक दावे कर सकता है, इसलिए इसका इस्तेमाल सावधानी से किया जाना चाहिए.

AI पैदा कर रहा भ्रम?

चैटजीपीटी डेटा में पैटर्न के आधार पर वाक्य में अगले शब्द की भविष्यवाणी करके काम करता है जिस पर इसे ट्रेन किया गया है. ये दुनिया को मानवीय अर्थों में नहीं समझता है और कभी-कभी गलत या पूरी तरह से मनगढ़ंत जानकारी दे सकता है, एआई की दुनिया में, इसे “भ्रम” कहा जाता है.

भरोसा करें, लेकिन पहले करें ये काम

सैम ऑल्टमैन और एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले Geoffrey Hinton को भी लगता है कि एआई बेशक उपयोगी हो सकता है कि लेकिन इस पर आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. जैसे-जैसे एआई हमारे डेली लाइफ में शामिल होता जा रहा है, ऐसे में ये सावधानी इस बात पर जोर देती है कि ‘भरोसा करें मगर पहले वेरिफाई करें’.