Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

महिला क्रिकेट से चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने किया भंडाफोड़… एक आरोपी गिरफ्त में

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर इलाके में महिला क्रिकेट के बहाने ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था. यह सट्टा 1X नामक एप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था. इसका खुलासा इंदौर पुलिस ने किया है. सर्च वारंट लेने के बाद पुलिस ने टर्फ ग्राउंड पर दबिश देकर इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया

पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले अनुराग नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अनुराग नाम का शख्स ही इस सट्टा एप का संचालन कर रहा था. साथ ही इस मामले में एक और युवक सिद्धार्थ राय का नाम भी सामने आया है. पुलिस फिलहाल सिद्धार्थ राय को तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जाता था, जिससे लोगों को भ्रमित कर सट्टा लगाया जा रहा था.

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को इस पूरे सट्टा नेटवर्क की जानकारी गुप्त रूप से मिली थी. इसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने योजना बनाकर कार्यवाही की. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह सट्टा नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और इसमें कई लोग जुड़े हो सकते हैं.

35 हजार नकद बरामद

पुलिस को घटनास्थल से 35 हजार रुपये नकद, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं. पुलिस ने पूरे सामान को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस पूरे खेल में भाग लेने वाली महिलाओं को भी इस सट्टेबाजी की जानकारी थी या वे अनजान थीं. इंदौर में तेजी से बढ़ते ऑनलाइन अपराधों के बीच यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस अब इस पूरे रैकेट की तह तक जाने और अन्य आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.