Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी!

जुलाई के शुरू होते ही शिव भक्तों की खुशियां भी बढ़ गई हैं. इसकी वजह है सावन. इस बार महादेव का प्रिय माह सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. यह पूरा महीना महाकाल को प्रसन्न और उनकी कृपा पाने का सबसे बड़ा अवसर होता है. हालांकि, सावन से पहले भी भोलेनाथ को प्रसन्न करने का एक और अवसर मिल रहा है. आषाढ़ माह का आखिरी प्रदोष व्रत 8 जुलाई को रखा जाएगा, जो कि देवों के देव महादेव को समर्पित है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव की पूजा और उपवास करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें.

जुलाई में भौम प्रदोष व्रत 2025

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 जुलाई को रात 11:10 मिनट पर शुरू होने जा रही है. वहीं, इस तिथि का समापन 9 जुलाई को तड़के रात 12:38 मिनट पर होगा. ऐसे में आषाढ़ माह का आखिरी प्रदोष व्रत 8 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन मंगलवार है, इसलिए इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. प्रदोष व्रत की पूजा का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा –

प्रदोष व्रत पूजा का समय – 8 जुलाई कोशाम 7:23 मिनट से रात 9:24 मिनट तक.

भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें?

सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.

फिर मंदिर की सफाई करें और घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भोलेनाथ और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें.

अब भगवान शिव का कच्चे दूध, गंगाजल, और जल से अभिषेक करें.

शिवजी की पूजा में बेलपत्र, धतूरा और भांग आदि चढ़ाएं.

फिर भोलेनाथ को फल, हलवा या फिर चावल की खीर का भोग लगाएं.

इसके बाद माता पार्वती को 16 शृंगार का सामान अर्पित करें.

अंत में घी का दीपक जलाएं और शिव-पार्वती की आरती करें.

इसके बाद सभी लोगों में पूजा का प्रसाद बांटें.

भोलेनाथ को प्रसन्न करने का मंत्र

प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ नमः शिवाय‘ मंत्र का जाप करना सबसे असरदार माने जाते हैं. इसके अलावा, प्रदोष व्रत के दौरान महामृत्युंजय मंत्र और रुद्र गायत्री मंत्र का जाप भी फलदायी होता है.