Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

नहीं खुले बाजार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 20 पर FIR… भीलवाड़ा में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात?

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार शाम को कुछ ऐसा हुआ, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. यहां जहाजपुर कस्बे में एक कार का संतुलन बिगड़ा और वो ठेले से जा टकराई. भीड़ ने फिर कार सवार हिंदू युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर धरना देने की तैयारी की जा रही है. वहीं, अब तक जहाजपुर के मुख्य बाजार भी नहीं खुले हैं. घटना के बाद देर रात छुटपुट पथराव की भी खबर है

मौके पर पहुंचे विधायक गोपीचंद मीणा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 16 नामजद व 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार टोंक के छावणी के रहने वाले वाले चार युवक सीताराम, सिकंदर, दिलखुश और दीपक कार से जहाजपुर आए थे. ड्राइविंग करने वाले सिकंदर कीर ने बताया कि वे सभी उसकी बहन के यहां एक कार्यक्रम में आए थे.

मुख्य बाजार से निकलने के दौरान उनकी कार एक ठेले से टकरा गई. इसके बाद ठेले वाले के साथ उनका विवाद हो गया. इसी दौरान वहां करीब 20 लोग जमा हो गए और मारपीट करने लगे. उन्होंने सीताराम को बाहर खींचकर सड़क पर गिरा दिया. हमले में सीताराम कीर (25) की मौत हो गई.

हाथ जोड़कर माफी भी मांगी

मृतक सीताराम के साथी ने बताया कि विवाद के बाद सीताराम ने ठेले वाले के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. उसने कहा था कि हम नुकसान की भरपाई कर देंगे, लेकिन फिर भी मारपीट की गई. इस दौरान भीड़ में लोगों ने हमारी कार की वायरिंग भी काट दी जिससे, घायल सीताराम को हम बाइक से ही हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस कार सवार अन्य तीन युवकों को थाने ले गई. यहां उन्हें डेढ़ घंटे तक बैठाकर रखा.

36 लोगों पर FIR दर्ज

डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. करीब 16 लोगों के खिलाफ नामजद व 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी शरीफ पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ठेला शरीफ का ही था. स्थिति को देखते हुए मौके पर 10 थानों की पुलिस तैनात है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.