Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

न ससुराल, न मायके… 14 दिनों तक किसके साथ रही सोनम रघुवंशी?

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. वह उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर शिलांग गए और वहीं सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. इसके बाद सोनम एक-दो नहीं बल्कि 14 दिन तक इंदौर में रही. लेकिन इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी. राजा की हत्या 23 मई को करने के बाद 25 मई को ही वह ट्रेन पकड़कर इंदौर आ गई थी.

सोनम ने राजा की हत्या के साथ-साथ इसके बाद वह कहां और कैसे रहेगी. इसकी भी पूरी प्लानिंग की हुई थी. इसलिए वह प्लान के तहत हत्या करने के बाद 25 मई को इंदौर आ गई. जहां वह न अपने मायके में रही और न ही ससुराल में रुकी. बल्कि वह एक फ्लैटकिराए पर लेकर यहां रह रही थी. इस फ्लैट पर रहकर सोनम खबरों में राजा की गुमशुदगी और इस केस को लेकर चल रही खबरें देखती थी. इन दिनों राज और सोनम ज्यादा समय एक-दूसरे के साथ रहते थे.

रामपुर में रहने के लिए चली गई

इसी बीच जब उसे पता चला कि पुलिस को शिलांग से कुछ सबूत मिला है तो उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने उससे कहा कि वह अब इंदौर में सेफ नहीं है. इसलिए वह इंदौर के बाद राज के गांव उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने के लिए चली गई. इतना हुआ था कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई थी और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था.

9 लाख रुपये-गहने लेकर निकली थी

जब सोनम को लगा कि अब उसके साथी पकड़े गए हैं और उसका पर्दाफाश होने वाला है तो रामपुर से गाजीपुर के एक ढाबे पर चली गई थी. सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्याकांड की पूरी साजिश रची हुई थी. वह घर से 9 लाख रुपये और गहने लेकर निकली थी, जिससे की हत्या के बाद जब अलग रहे तो उसे गुजारा करने में परेशानी न हो.

आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी

अब पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें सोनम भी शामिल हैं. राज और सोनम दोनों राजा की हत्या की बात कबूल कर चुके हैं. हालांकि अभी भी वह पूछताछ में गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जरूरत पड़ने पर पांचों आरोपियों को एक साथ आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी.