Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री

उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 जून को सास की हत्या करवाने वाली 29 वर्षीय बहू पूजा जाटव के लिए अगर शातिर शब्द भी कहा जाए तो वो भी कम है. कारनाने ही उसने कुछ ऐसे किए कि पूरा झांसी स्तब्ध है. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. पहले उसने अपने पति पर गोली चलवाई. पति की मौत के बाद वह पहले अपने देवर कल्याण के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही. जब उसकी मौत हो गई तो वह अपने जेठ के साथ गांव में लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी.

इसके बाद अब उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई. पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार तक पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी. अब पूजा की बहन के फरार प्रेमी अनिल को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, टहरौली थाना के गांव कुम्हरिया में रहने वाली करीब 54 साल की सुशीला देवी की 24 जून की सुबह हत्या हो गई थी. पुलिस की छानबीन में सुशीला की छोटी बहू पूजा और उसकी बहन कमला उर्फ कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा का नाम सामने आया था. पुलिस ने पूजा और कमला को पकड़कर पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि कमला का प्रेमी अनिल पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी.

हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल

फरार चल रहा अनिल मंगलवार रात चोरी के गहने बेचने के लिए किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था. पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनिल घायल हो गया. इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इसके पास से मृतक महिला के घर से चोरी किए गए 8 लाख रुपए के जेवरात, बाइक और तमंचा बरामद किया है.

शादीशुदा जेठ संग रिलेशनशिप में रही पूजा

पुलिस के मुताबिक, पूजा ने खुद अपने देवर कल्याण सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की बात कबूल की है. 6 साल पहले कल्याण सिंह की मौत हो गई तो जेठ संतोष और ससुर अजय उसे अपने गांव कुम्हारिया ले गए. इसी बीच वह शादीशुदा जेठ के साथ भी रिलेशनशिप में रही, जिससे उसकी एक बेटी भी हो गई. पिछले एक साल से घर में विवाद हो रहा था. जेठ की पत्नी रागिनी नहीं चाहती थी कि वह दोनों साथ रहें. जिसके बाद वह 9 महीने पहले अपने मायके चली गई थी. पूजा ने बताया कि जेठ और ससुर के पास 16 बीघा जमीन है. वह अपने हिस्से की 8 बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में रहना चाहती थी. जेठ और ससुर तैयार थे, लेकिन सास सुशीला मना कर रही थी. इसीलिए उसकी हत्या करवा दी.