Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

‘भैया-भाभी के सामने मेरी इज्जत…’, पति ने की ऐसी हरकत, बेटे को लेकर सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पहुंच गई पत्नी

कभी-कभी पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर ऐसी तकरार भी हो जाती है कि वो विकराल रूप धारण कर लेती है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. यहां एक पति ने छोटी सी बात को लेकर अपनी पत्नी को उसी के भैया-भाभी के सामने जलील किया. अगले दिन पत्नी ने पति को उसके किए बर्ताव के लिए टोका. पति फिर से बौखला गया. उसने दोबारा पत्नी से बदतमीजी की और घर पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

भैया-भाभी के सामने हुई बेइज्जती को पत्नी बर्दाश्त न कर पाई. नाराज होकर पत्नी अपने 9 साल के बेटे के साथ सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. राहगीरों ने ट्रैक पर महिला को बैठा देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाइश देकर थाने ले आई. इसके बाद समझाइश देकर पत्नी को पति के हवाले कर दिया.

मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी का है. जानकारी के मुताबित, पत्नी का मायका बिहार और पति ग्वालियर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. रविवार को महिला का भाई और उसकी भाभी ग्वालियर आई थी. महिला के भाई की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद वह पहली बार अपनी बहन के घर आया था. ऐसे में चारों ग्वालियर किला घूमने गए थे.

घूमते वक्त पत्नी और पति में हुई नोक झोंक

घूमते समय पत्नी और पति में नोक झोंक हो गई. पति ने फिर पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया. सभी के समझाने के बाद भी वह नहीं माना. इससे महिला को भैया-भाभी के सामने बेइज्जती महसूस हुई. किले पर झगड़ा होने के बाद पत्नी को पति वहीं पर अकेले छोड़कर चला आया. अपने भाई-भाभी के सामने वह कुछ नहीं बोली. किला घूमने के कुछ देर बाद जब वह घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था. पति को कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया और काफी देर बाद नशे में घर पहुंचा. उस समय तो पति के नशे में होने पर पत्नी ने कुछ नहीं कहा.

पत्नी अपने बेटे के साथ सुसाइड करने पहुंची

सोमवार सुबह जब पति नींद से जागा तो उसका नशा भी उतर गया था. जब महिला ने पति से उसके भाई-भाभी के सामने बेइज्जत करने की बात की तो वह अपना आपा खो बैठा. इसके बाद वह घर में तोड़फोड़ करने लगा. इस पर पत्नी नाराज हो गई और अपने 9 साल के बच्चे को लेकर निकल आई. वह नारायण विहार के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंची और खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठ गई. उसे पटरी पर बच्चे के साथ रोते हुए बैठे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.

दंपति की करवाई गई काउंसलिंग

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर थाने ले आई और पति को भी थाने बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने दंपति की काउंसलिंग करवाई और पति को समझाइश दी. फिर पुलिस ने पत्नी को पति के हवाले कर दिया. पति ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने बात कहकर पत्नी को साथ ले गया.