Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

नीम के पेड़ के नीचे खड़ी थीं मां-बेटी, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली. जिले में तेज हवाओं के साथ बरसात देखने को मिली. साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरी. जिले में दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने की पहली घटना में एक मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पहला हादसा गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के खीरी गांव में हुआ.

गांव में शाम करीब 5:30 बजे, मानकुंवर (36) और उनकी बेटी करिश्मा (11) अपने पति/पिता मनप्यारे कुशवाहा (37) के साथ खेत में सफाई कर रहे थे. अचानक बारिश शुरू होने पर तीनों एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिरी. इस दर्दनाक हादसे में मानकुंवर और करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई. घायल मनप्यारे कुशवाहा घायल हो गए. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिवार वालों को नहीं हो भरोसा

परिवार वालों ने बताया कि तीनों खेत में सफाई का काम कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. जिला अस्पताल में मनप्यारे का इलाज किया जा रहा है. इस हादसे के बाद परिवार वाले बेहद हैरान है. उनको इस हादसे पर भरोसा ही नहीं हो पा रहा है. बता दें कि इसी दौरान बिजली गिरने की एक दूसरी घटना भी हुई. बिजली गिरने की ये दूसरी घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के दिलनिया गांव में हुई.

मौसम विभाग ने जारी की थी ये चेतावनी

इसमें गांव के रामगोपाल अनुरागी की पत्नी बेवी अनुरागी घायल हो गईं. आपको ये भी बताते चलें कि मौसम विभाग की ओर से क्षेत्र में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. इन घटनाओं ने एक बार फिर किसानों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

बारिश के दिनों में बिजली गिरने का बढ़ जाता है खतरा

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने डॉ रोशन द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में आकाशीय बिजली गिरने के केस आए. इसमें एक महिला और एक की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. गौरतलब है कि मॉनसून आने के साथ ही एक तरफ जहां बरसात शुरू हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ बिजली गिरने का खतरा भी बढ़ जाता है. बारिश के दिनों में बिजली गिरने की घटनाएं बहुत बढ़ जाती हैं. यही नहीं बिजली गिरने से कई लोगों की मौत भी हो जाती है.