Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ... बागपत: जगह-जगह नोचने के निशान… बोरे में मिली आशा कार्यकर्ता की लाश, जख्म बयां कर रहे हैवानियत की कहा... मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे, कांवड़ियों को आतंकवादी कहे जाने पर बोले SP सांसद राम गोपाल यादव ताऊ पर भतीजा बरसाने लगा डंडे, मार-मार कर चेहरे से निकाल दिया खून; दर्दनाक मौत जिस सरकारी स्कूल में पढ़े, उसे बना दिया हाईटेक, मिलिए बेंगलुरु के इस डॉक्टर से सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर CBI अफसर जैसा रौब, अपराधियों ने मारी नकली रेड; कैसे खुली पोल?

मानसून आने से 6 दिन पहले ही जून में औसत से अधिक बारिश, मौसम हुआ सुहावना

ग्वालियर: ग्वालियर चंबल में तय समय से पहले ही मानसून ने आमद दे दी है और सक्रिय भी है। मानसून सक्रिय होने से पहले ही प्री मानसून की बारिश से ग्वालियर जिले का जून महीने का कोटा पूरा हो गया है। ग्वालियर में जून महीने में औसतन 85 मिमी बारिश होती है, लेकिन मानसून आने की घोषणा के दो दिन के ही अंदर कोटा से अधिक 100.2 मिमी बारिश हो चुकी है।

बता दें कि यह स्थिति मानसून आने के निर्धारित तिथि से छह दिन पहले की है। अभी जून के 11 दिन में कोटे से दोगुनी बारिश होने की उम्मीद है। इसी तरह जुलाई महीने का बारिश का कोटा 224 मिमी है और अगस्त का 250 मिमी के करीब है। केंद्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने इस बार भी सामान्य से अधिक होने की संभावना जताई है। ऐसे में जुलाई और अगस्त में भी कोटे से अधिक वर्षा हो सकती है।

गुरुवार को पूरे क्षेत्र में कहीं पर रिमझिम तो कहीं पर हल्की तो कहीं पर तेज बारिश हुई। इससे दिन के तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे मौसम काफी सुहावना हो गया। शुक्रवार को भी अंचल के तकरीबन सभी क्षेत्रों में वर्षा होने का मौसम विभाग ने अनुमान बताया है।

वहीं लगातार बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई। गुरुवार को ग्वालिय क्षेत्र में 37 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। हालांकि लोग इस मौसम का आनंद उठा रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी मानसून आगे उत्तरप्रदेश की तरफ बढ़ा है। मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, खजुराहो, सोनभद्र, बलिया से गुजरना जारी है। अगले दो-तीन दिन के दौरान उत्तरी अरब सागर के शेष हिस्सों, राजस्थान व बचे हुए मध्यप्रदेश के हिस्सों में पहुंच जाएगा।

बता दें कि अभी अंचल के भिंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र व पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर अलग अलग चक्रवातीय प्रसार जारी हैं। साथ ही एक ट्रफ उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश से उत्तर गुजरात तक है। साथ ही दक्षिण पंजाब से दक्षिण असम तक एक ट्रफ जा रही है। साथ ही पश्चमी बंगाल के पास हवा का कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है।