Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
नोएडा में BA पास जूली गिरफ्तार… पहले घरों में बनती थी नौकरानी, फिर कर देती थी हाथ साफ IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ... तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश

Ludhiana में मानसून ने दिखाया जलवा, टूटा 55 सालों का रिकार्ड, पढ़ें मौसम का हाल…

लुधियाना : गत 25 जून को पंजाब में दस्तक देने वाले मानसून ने लुधियाना में अपना जलवा दिखा दिया। लगातार 10 घंटे तक हुई बरसात के कारण पंजाब की मैनचेस्टर नगरी की अधिकतर सड़कें जल मग्न हो गईं। लगातार हुई भारी बरसात के कारण शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सैल्सियस रहा जिसके कारण पिछले 55 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। ऐसे में बरसात के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगने के कारण महानगरी का यातायात सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित होकर रह गया। इसके कारण शहरवासियों को दिन भर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार कई घंटे तक हुई बरसात के कारण शहरवासियों को उमस से भरी चिप चिप वाली गर्मी से राहत मिली।

सोमवार की देर रात को शुरू हुई बरसात मंगलवार बाद दोपहर तक नजारे बिखेरती रही। बरसात की फुव्वारों ने मौसम को काफी सुहावना बना दिया। सड़कों पर बरसाती पानी जमा होने के कारण कई जगह पर दोपहिया वाहन बंद हो गए और चालक वाहनों को स्टार्ट करने के लिए पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। लोगों ने कहा कि मानसून की पहली बरसात में ही नगर निगम अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी। आजादी के 78 वर्षों बाद भी स्मार्ट सिटी की प्रमुख सड़कों से बरसाती पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए।

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि आसमान से 33 मिली मीटर पानी बरसा है। उन्होंने बताया कि शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1970 के बाद गर्मियों के सीजन में कभी भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री सैल्सियस नहीं रहा है। डॉक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा अभी तक रिकॉर्ड किया गया अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस ही रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कई इलाकों में बरसात और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी है।