Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

दिल्ली से हरियाणा तक बनेगी मेट्रो, बदरपुर की तरफ जाना होगा आसान… बनेंगे ग्रीन लाइन रूट पर 10 नए स्टेशन

दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत इंद्रलोक लेकर इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन का एक्सटेंशन करेगा. इसका काम साल 2029 तक पूरा होगा. इससे बहादुरगढ़ (हरियाणा) से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. बताया जा रहा है कि डीएमआरसी ने इसके निर्माण और डिजाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, जो कंपनी इसके लिए बोली लगाएगी उसे 24 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी. साथ ही परियोजना की जिम्मेदारी लेने के बाद 42 माह के भीतर काम पूरा करना होगा. मेट्रो के फेज-4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.3 किलोमीटर तक एक्सटेंशन किया जाएगा. इस रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा.

बनाए जाएंगे चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टे Qj शन

साथ ही लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक जो आठ किलोमीटर का था ये कॉरिडोर गोल्डन लाइन का हिस्सा बना दिया जाएगा. मार्च 2024 में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिली थी. डीएमआरसी की ओर से जो टेंडर जारी किया गया है उसके अनुसार, चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे.

ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे

इसके अलावा नबी करीम में पांचवे स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर भी काम होगा. चोथे फेज के तहत ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे. इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं. इस एक्सटेंशन कॉरिडोर में पांच इंटरचेंज शामिल है. ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ होंगे.

बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी

इससे मेट्रो की रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन से ये कॉरिडोर जुड़ जाएगा. इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ लाइन से हरियाणा के लोगों को भी फायदा होगा. इस मेट्रो लाइन से हरियाणा के बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी. फिलहाल इस कॉरिडोर को साल 2029 तक पूरा करने की बात कही जा रही है.