अहमदाबाद में सामूहिक आत्महत्या: पति-पत्नी, 2 बेटियां और 1 बेटा…पूरा परिवार खत्म, जहर खाकर पांचों ने दे दी जान
गुजरात के अहमदाबाद के बगोदरा गांव में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. सभी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. परिवार के 5 लोगों के शव उनके घर से बरामद किए गए हैं, जिन्होंने अपनी जान दे दी.ये परिवार मूल रूप से धोलका का रहने वाला था. लेकिन वर्तमान में बगोदरा गांव में किराए पर मकान लेकर रह रहा था. परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का कदम क्यों उठाया. इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. हालांकि शुरुआती जांच में परिवार के आर्थिक तंगी से जूझने की बात सामने आ रही है.