Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं

मथुरा जनपद के वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर बयान बाजी खत्म नहीं हो रही है. इस मामले को लेकर एक के बाद एक नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का बयान भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिनको कॉरिडोर का विरोध करना है, वह वृंदावन छोड़कर चले जाए. कॉरिडोर तो बनकर रहेगा.

हेमा मालिनी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान पर कई लोग अपना विरोध जता रहे हैं. ऐसे में मथुरा से पूर्व जिला अध्यक्ष और बीजेपी पार्टी की नेता मधु शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सांसद हेमा मालिनी के कामों पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने हेमा मालिनी के 11 साल के कार्यकाल को लेकर भी तंज कसा है.

जो बाहर से आया है वह बाहर जाएगा

बीजेपी पार्टी से मथुरा जिला की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने सांसद हेमा मालिनी के बयान के बाद पलटवार करते हुए कहा है कि जो बाहर से आया है, वह बाहर जाएगा और जो बृजवासी है, वह यही रहकर इसी मिट्टी में मिल जाएगा. उन्होंने निशाने साधते हुए कहा कि सांसद हेमा मालिनी जो एक महिला है और एक ऐसे पद पर होकर वह ब्रजवासियों से बोल रही हैं कि जिनको परेशानी है वह वृंदावन छोड़कर चले जाएं. ऐसा कैसे हो सकता है. साथ ही उन्होंने उनके 11 साल के कार्यकाल पर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आपको 11 साल हो गए सांसद बने हुए लेकिन आज तक आपने जनता के लिए ऐसा कोई काम किया, जिससे की जनता आपको याद कर सके.

यमुना का सफाई पर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा कि आपके द्वारा कहा गया था कि सभी नाले टेप हो गए हैं और यमुना को स्वच्छ करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन आज भी यमुना में नाले लगातार गिर रहे हैं. उन्होंने हेमा मालिनी पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या आपने कभी जाकर निरीक्षण किया? आज सड़कों पर नदिया बह रही हैं, बरसात के चलते गाड़ियां बह जाती हैं. लेकिन कभी आपने इस पर ध्यान नहीं दिया है और आप बात कर रही हैं ब्रजवासियों को यहां से भागने की.