Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

जींस छोड़िए….गर्मियों में पहनें इस तरह के आउटफिट, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट

गर्मियों में डेनिम की जींस पहनना थोड़ा अनकंफर्टेबल हो जाता है. इसकी जगह पर आप शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं. शॉर्ट ड्रेस दिखने में क्यूट और स्टाइलिश लुक भी देती हैं और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती हैं. इसके साथ आप स्लीपर या फिर कोई शूज भी कैरी कर सकती हैं. कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.

1 / 5
अगर आप शॉर्ट ड्रेस में कंफर्टेबल नहीं है तो आप मैक्सी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं. मैक्सी ड्रेस नॉन रिविलींग ड्रेस होती है. लेकिन ये फ्लेयर्ड होती है, जिसकी वजह से इसे पहनना काफी आरामदायक होता है है. इसमें आपको कई फैब्रिक और डिजाइन भी मिल जाएगे. मैक्सी ड़्रेस हर उम्र की महिलाएं को लिए परफेक्ट आउटफिट है.

अगर आप शॉर्ट ड्रेस में कंफर्टेबल नहीं है तो आप मैक्सी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं. मैक्सी ड्रेस नॉन रिविलींग ड्रेस होती है. लेकिन ये फ्लेयर्ड होती है, जिसकी वजह से इसे पहनना काफी आरामदायक होता है है. इसमें आपको कई फैब्रिक और डिजाइन भी मिल जाएगे. मैक्सी ड़्रेस हर उम्र की महिलाएं को लिए परफेक्ट आउटफिट है.

2 / 5
गर्मियों में जींस की जगह पर आप को-अर्ड सेट भी स्टाइल कर सकती हैं. को- अर्ड सेट का वैसे भी इस वक्त काफी ट्रेंड है. इसे भी हर उम्र की महिलाएं पहन रही हैं. आप गर्मियों के लिए प्रिंटेड या कॉटन फैब्रिक के को-अर्ड सेट चुन सकती हैं. ये एक दम कंफर्टेबल होते हैं और आपको क्लासी और एलिगेंट लुक भी देते हैं.

गर्मियों में जींस की जगह पर आप को-अर्ड सेट भी स्टाइल कर सकती हैं. को- अर्ड सेट का वैसे भी इस वक्त काफी ट्रेंड है. इसे भी हर उम्र की महिलाएं पहन रही हैं. आप गर्मियों के लिए प्रिंटेड या कॉटन फैब्रिक के को-अर्ड सेट चुन सकती हैं. ये एक दम कंफर्टेबल होते हैं और आपको क्लासी और एलिगेंट लुक भी देते हैं.

3 / 5
इस चिलचिलाती गर्मी में आप स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं. मैक्सी स्कर्ट आज कल काफी पसंद की जा रही हैं. इनका एयरी लुक और फ्लेयर्ड आपको बिल्कुल भी गर्मी का एहसास नहीं कराएगा. हिना खान की तरह आप इसे काफी बढ़िया तरह से स्टाइल करके क्लासी लुक पा सकती हैं. ये हर ओकेशन के लिए परफेक्ट च्वाइस है.

इस चिलचिलाती गर्मी में आप स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं. मैक्सी स्कर्ट आज कल काफी पसंद की जा रही हैं. इनका एयरी लुक और फ्लेयर्ड आपको बिल्कुल भी गर्मी का एहसास नहीं कराएगा. हिना खान की तरह आप इसे काफी बढ़िया तरह से स्टाइल करके क्लासी लुक पा सकती हैं. ये हर ओकेशन के लिए परफेक्ट च्वाइस है.

4 / 5
कॉटन कुर्ती सेट गर्मियों में महिलाओं की पहली पसंद होता है. आज कल तो मार्केट में भी इसके कई डिजाइन और पैर्टन आ रहे हैं. आप हिना खान की तरह लिनेन कुर्ता सेट पहन सकती हैं. ये थोड़ा फॉर्मल लुक भी दे रहा है और कंफर्टेबल भी लग रहा है. इसके साथ कोलापुरी चप्पल या लोफर कैरी कर आप इसे एक दम मॉर्डन बना सकती हैं.

कॉटन कुर्ती सेट गर्मियों में महिलाओं की पहली पसंद होता है. आज कल तो मार्केट में भी इसके कई डिजाइन और पैर्टन आ रहे हैं. आप हिना खान की तरह लिनेन कुर्ता सेट पहन सकती हैं. ये थोड़ा फॉर्मल लुक भी दे रहा है और कंफर्टेबल भी लग रहा है. इसके साथ कोलापुरी चप्पल या लोफर कैरी कर आप इसे एक दम मॉर्डन बना सकती हैं.