Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी ल... वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर छाए बादल… UP से बिहार तक बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का ह... पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर

सऊदी से लौट रहे 6 लोगों को किया किडनैप, फिर फार्म हाउस ले जाकर… पुलिस ने ऐसे बचाई जान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मूढा पांडेय थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और दो बदमाश फरार हो गए. मुरादाबाद पुलिस ने फरार हुए बदमाशों को ढूंढने का प्रयास किया. सऊदी अरब से नौकरी करके वापस लौट रहे लोगों के पास सोना होने की शक में उनका अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने खुद को अधिकारी बताकर उनकी गाड़ी रोकी और चेकिंग की.

इसके बाद वह उन्हें अपने साथ एक फार्म हाउस में ले गए. पीड़ित के परिवार वालों ने पुलिस को अपहरण की जानकारी दी. इसके बाद कुछ ही घंटे में पुलिस ने फार्म हाउस से अपहरण किए हुए लोगों को बचा लिया और दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. लोगों को किडनैप करने वालों के दो साथी फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई दो गाड़ी भी बरामद कर ली हैं.

6 लोगों को किया किडनैप

मुरादाबाद में हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि आज थाना मूढा पांडेय के थाना प्रभारी के पास दिन में 1:30 से 2:00 बजे के बीच में एक कॉल आई थी, जिसमें पुलिस को जानकारी दी गई कि कुछ लोग दिल्ली से आ रहे थे. वह सऊदी में काम करते थे, एक कार में 6 लोग सवार होकर रामपुर जनपद के टांडा जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी को एक बोलेरो और एक स्विफ्ट डिजायर ने ओवरटेक किया और उनका अपहरण कर लिया.

लोकेशन के जरिए पहुंची पुलिस

बताया कि उन लोगों को मूढा पांडेय थाना इलाके की चौकी रोंडा झोंड़ा की तरफ ले जाया गया. जानकारी मिलते ही तत्काली थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने एक्शन लेते हुए जिन लोगों का अपहरण हुआ था. उन लोगों की लोकेशन ढूंढने का काम शुरू कर दिया. मुरादाबाद पुलिस अपहरण हुए लोगों को बचाने के लिए फार्म हाउस पहुंची. फार्म हाउस में बगीचा भी था, जहां दोनों गाड़ी खड़ी हुई थीं, जिनसे अपहरण किया गया था और बदमाश भी वहीं फार्म हाउस पर खड़े हुए थे.

दो बदमाशों को लगी गोली

ऐसे में मुरादाबाद पुलिस को आता देख किडनैपर्स वहां से भाग गए.भागते समय आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के गोली लग गई. गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं दो बदमाश फरार हो गए. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनमें से एक का नाम तौफीक है, जो मूढा पांडेय थाना क्षेत्र के रामपुर द्वारा का रहने वाला है. वहीं दूसरे बदमाश का नाम राजा है. वह काशीपुर का रहने वाला है.

सोना होने के शक में किया किडनैप

मुरादाबाद पुलिस ने जब बदमाशों से अपहरण करने की वजह पूछी तो घायल अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जो लोग सऊदी अरब से वापस आ रहे थे. अपहरण करने वाले लोगों को शक था कि उनके पास सोना है. इसलिए उनका अपहरण किया गया था. मुरादाबाद पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है, जिन लोगों को पकड़ा गया है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बाकी जो लोग फरार हैं. उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगातार लगी हुई हैं .