Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

Jio और Airtel का नॉक आउट पंच, Vi और BSNL हो गए ‘ढेर’

Reliance Jio ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही ग्राहकों की जरूरत को समझ लिया, जिस बात का फायदा कंपनी को अब तक मिल रहा है. हर महीने जियो नए-नए ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ती जा रही है जिस वजह से इस वक्त भारत में रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या है.

जहां एक ओर जियो नेटवर्क से लोग जुड़ते जा रहे हैं तो वहीं वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब होती दिख रही है. हाल ही में ट्राई ने अप्रैल 2024 महीने का डेटा जारी किया है, चलिए जानते हैं कि अप्रैल में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स कमाए और गवाए हैं?

अप्रैल में रिलायंस जियो का हाल

TRAI डेटा के मुताबिक, अप्रैल में जियो ने 26 लाख 44 हजार 838 (2.64 मिलियन यानी) नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. नए ग्राहकों को जोड़ने के बाद अब रिलायंस जियो के पास कुल 47,24,08,690 (47.24 करोड़) ग्राहक हो गए हैं.

अप्रैल में Airtel का हाल

भारती एयरटेल ने अप्रैल में 1 लाख 70 हजार 658 (0.17 मिलियन) नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. एयरटेल कंपनी सब्सक्राइबर्स के मामले में दूसरे पायदान पर है, नए सब्सक्राइबर्स जुड़ने के बाद अब कंपनी के पास कुल 38,99,74,695 ग्राहक हैं.

Vodafone Idea का अप्रैल में हाल

ट्राई द्वारा जारी किए गए डेटा से पता चला है कि Vi ने अप्रैल में 6 लाख 47 हजार 620 ग्राहकों को गंवाया है. ग्राहकों को गंवाने के बाद अब वीआई कंपनी के पास कुल 20,47,11,113 (20.47 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं.

BSNL-MTNL का कैसा है हाल?

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अप्रैल में 1 लाख 55 हजार तो वहीं एमटीएनएल ने 67 हजार 668 ग्राहकों को गंवाया है. ग्राहकों को गंवाने के बाद अब बीएसएनएल के पास 90,90,5,664 (9 करोड़ से ज्यादा) सब्सक्राइबर्स हैं.

अप्रैल 2025 में कुल 134.8 लाख लोगों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए रिक्वेस्ट डाली थी. हर बार की तरह अप्रैल डेटा के हिसाब से भी रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा बरकरार है लेकिन वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की स्थिति सब्सक्राइबर्स गंवाने के बाद बुरी हो गई है.