Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कहीं आप तो नहीं करते इस Train में सफर, यात्री हो रहे वारदातों का शिकार पंजाब में भीख मांगने वाली महिला सहित 6 बच्चे गिरफ्तार, की जा रही कार्रवाई मास्क पहन सिविल कपड़ों में तीन घंटे बाजारों में घूमते रहे SSP, खबर पढ़ आप भी रह जाएंगे हैरान Anmol Gagan Maan के इस्तीफे को लेकर अमन अरोड़ा ने कह दी ये बात... कुछ ही देर में होगा दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह का अंतिम संस्कार पंजाब के इस जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी खास तोहफा PF के पैसे निकालने को लेकर सरकार कर सकती है नियमों में बदलाव, पढ़ें नई Update जालंधर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली, लगेगा लंबा कट Punjab के Highway पर रहस्यमय हालात में 6 गायों की मौ+त , Petrol Pump से लेकर... पंजाब में B.ED में दाखिला लेने वालों के लिए खुशखबरी, बड़ी राहत

झारखंड: इशारा कर रुकवाई कार, बदमाशों ने उड़ाए 50 लाख… रांची के दो बिल्डरों से लूट

झारखंड में अपराधियों के हौंसले सातवें आसमान पर हैं. प्रदेश में कहीं दिन दहाड़े हत्या हो रही है, तो कहीं फिल्मी स्टाइल में अपहरण और फिर लाखों की लूट. अब अगवा कर लूट की एक ऐसी ही घटना बोकारो जिले से सामने आई है. यहां बदमाशों ने रांची के रहने वाले दो नामचीन बिल्डरों को अगवा कर उनसे 50 लाख रुपये लूट लिए. लूट की ये घटना जिले के चास मुफस्सिल थाना इलाके के अलकुशा मोड़ की है.

पीड़ित बिल्डरों का नाम अभय सिंह और जय सिंह है. लूट के बाद दोनों बिल्डर किसी तरह चैस मुफस्सिल थाना पहुंचे और अपहरण और 50 लाख की लूट की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बिल्डरों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस पूरी घटना की जांच के लिए बोकारो जिले के एसपी ने एक विशेष जांच टीम गठित की है. जांच टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

बदमशों ने कार को रुकने का इशारा किया

बिल्डर अभय सिंह और जय सिंह अपने कार से रांची से बोकारो होते हुए धनबाद जा रहे थे. उनके पास 50 लाख रुपया नकद मौजूद था. रास्ते में जाते समय बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकुशा मोड़ पर अचानक कुछ वर्दीधारी बदमाश जोकि एक चार पहिया वाहन में सवार थे, उन्होंने बिल्डरों की कार को रुकने का इशारा किया.

हथियारों के दम पर की लूट

इसके बाद बिल्डरों की कार रुकी. कार के रुकते ही बदमाशों ने उसका गेट खोला और दोनों बिल्डरों को हथियार के दम पर अगवा करते हुए अपनी गाड़ी में बिठाया. फिर उनके पास से 50 लाख रूपये लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने दोनों को सुनसान स्थान पर ले जाकर उतार दिया और फरार हो गए.

ग्रामीणों ने किया बदमाशों का पीछा

सबसे आश्चर्य की बात है कि अलकुशा मोड़ पर जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी थी. ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा और उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. वहीं अब पुलिस की विशेष जांच टीम घटना में संलिप्त बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है.