Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कहीं आप तो नहीं करते इस Train में सफर, यात्री हो रहे वारदातों का शिकार पंजाब में भीख मांगने वाली महिला सहित 6 बच्चे गिरफ्तार, की जा रही कार्रवाई मास्क पहन सिविल कपड़ों में तीन घंटे बाजारों में घूमते रहे SSP, खबर पढ़ आप भी रह जाएंगे हैरान Anmol Gagan Maan के इस्तीफे को लेकर अमन अरोड़ा ने कह दी ये बात... कुछ ही देर में होगा दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह का अंतिम संस्कार पंजाब के इस जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी खास तोहफा PF के पैसे निकालने को लेकर सरकार कर सकती है नियमों में बदलाव, पढ़ें नई Update जालंधर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली, लगेगा लंबा कट Punjab के Highway पर रहस्यमय हालात में 6 गायों की मौ+त , Petrol Pump से लेकर... पंजाब में B.ED में दाखिला लेने वालों के लिए खुशखबरी, बड़ी राहत

2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत… उत्तराखंड में बोले अमित शाह

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित 1271 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा, “जब आप घर जाएं तो डायरी में लिख लें कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अब यह आर्थिक विकास का भी नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा, “एक पहाड़ी राज्य में निवेश लाना, मैदानों से कहीं ज्यादा कठिन है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में किए गए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतार दिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.”

2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत

अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 10 सालों की आर्थिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “जब अटल जी की सरकार गई थी तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज पीएम मोदी की दूरदृष्टि के चलते भारत चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. और मैं दावे के साथ कहता हूं कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है, और यह प्रधानमंत्री मोदी के गरीब कल्याण की नीति का प्रमाण है.

उत्तराखंड से नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं

अमित शाह ने कहा, भारत के विकास के लिए उत्तराखंड का विकास अत्यंत आवश्यक है. जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं. यह राज्य धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध होने के साथ अब निवेश और आर्थिक विकास का भी गढ़ बन रहा है.”

इस आयोजन में देशभर से उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों और निवेशकों ने भाग लिया और राज्य में निवेश के लिए उत्सुकता दिखाई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निवेशकों को संबोधित करते हुए राज्य में बेहतर औद्योगिक माहौल और निवेश-अनुकूल नीतियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों को हरसंभव समर्थन दे रही है, जिससे उत्तराखंड को निवेश का हब बनाया जा स