Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मृतकों में उत्तर प्रदेश के बरेली की राधा अग्रवाल और उनकी बेटी भी शामिल हैं. दरअसल, बरेली जिले के आलमगीरी गंज की रहने वाली 79 वर्षीय राधा अग्रवाल अपनी बेटी रुचि अग्रवाल के साथ तीर्थ यात्रा के लिए निकली थीं.

दोनों गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र से उत्तराखंड गई थीं. राधा अग्रवाल कुछ समय से अपनी बेटी के साथ महाराष्ट्र में ही रह रही थीं. राधा का और परिवार बरेली में रहता है. उत्तरकाशी में अचानक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस विभाग को मिली, उन्होंने तुरंत राधा अग्रवाल के बरेली स्थित घर पर जाकर परिवार को जानकारी दी. कोतवाली थाना क्षेत्र के आलमगीरी गंज में जब यह खबर पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया. हर कोई स्तब्ध रह गया. राधा अग्रवाल के भतीजे उमंग अग्रवाल ने बताया कि बुआ राधा हाल ही में महाराष्ट्र में अपनी बेटी के पास गई थीं. वहीं से उन्होंने तीर्थ यात्रा का प्लान बनाया था.

परिवार में पसरा मातम

उमंग ने कहा कि बुआ बहुत धार्मिक थीं और हर साल यात्रा पर जाती थीं. इस बार भी वह बहुत उत्साहित थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. राधा अग्रवाल की देवरानी नीरू अग्रवाल ने कहा कि मेरी जेठानी बहुत ही मिलनसार और समझदार थीं. उनके जाने से पूरा परिवार टूट गया है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि मां-बेटी अब इस दुनिया में नहीं रहीं.

स्थानीय पार्षद ने दी श्रद्धांजलि

वहीं स्थानीय पार्षद मुकेश सिंघल ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि राधा अग्रवाल बेहद सम्मानित और सामाजिक महिला थीं. उनका यूं अचानक चले जाना पूरे मोहल्ले के लिए भी बड़ा नुकसान है. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया. उत्तरकाशी प्रशासन की मदद से मां-बेटी के शवों को बरेली लाने की प्रक्रिया चल रही है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने व्यक्त किया दुख

परिवार दोनों के शव लाने के लिए उत्तरकाशी जाने की तैयारी कर रहा है. जैसे ही पार्थिव शरीर बरेली पहुंचेगा, अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जाएगी. परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे ने बरेली के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख व्यक्त किया है और परिवार को सांत्वना दी है. राधा और रुचि की यादें हमेशा उनके अपनों के दिलों में जिंदा रहेंगी.