Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

विदेश भेजने के नाम पर फर्जी ट्रैवल एजैंट ने ठगे लाखों, मामला दर्ज

नवांशहर: वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 8.60 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी एजेन्ट खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी .को दी शिकायत में बलवीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गांव रत्तेवाल थाना काठगढ़ ने बताया कि उसने जनवरी,2025 में सोशल मीडिया पर विदेश भेजने संबंधी विज्ञापन देखा था।

उसने दर्शाए गए मोबाइल नंबर पर काल की तो कालर ने अपना नाम संदीप सिंह चौहान तथा अपने जर्मन इंमीग्रेशन अमृतसर संबंधी जानकारी दी। उसने बताया कि उसने अपनी प्लस टू पास लड़की हरमन कौर तथा साले राकेश कुमार के लड़के संदीप सिंह निवासी गांव रैल माजरा को वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड भेजने का सौदा 7-7 लाख में तय किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेन्ट ने उन्हें बताया कि वह सरकार के मंजूरशुदा ट्रैवल एजेन्ट है तथा पैसों का कोई रिस्क नही है।

उसने बताया कि उक्त एजेन्ट ने उनसे दोनों को न्यूजीलैंड भेजने के लिए पास्पोर्ट तथा 8.60 लाख रुपए लेकर बाकी की राशि तैयार रखने के लिए कहा। परन्तु उक्त एजेन्ट ने न तो उनके बच्चों को विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापिस कर रहे है। पैसे वापिस मांगने पर उन्हें धमकियां दी जा रही है । उसने बताया कि उक्त एजेन्ट द्वारा बच्चों को विदेश न भेजने तथा पैसे वापिस न करने के चलते उसकी लड़की को दिमागी सदमा पहुंचा है तथा मानसिक हालत खराब है। एस.एस.पी.को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी.स्तर के अधिकारी की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना काठगढ़ की पुलिस ने आरोपित संदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी अमृतसर के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।